Team India: टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को भारत की कमान सौंप दी गई थी। आपको बता दें, सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। इन सब के बीच अब चर्चा होने लगी है कि सूर्या के बाद भारतीय टीम (Team India) की कमान कौन संभालेगा तो आइए जानते है।
Team India को मिला नया कप्तान
भारत और इंग्लैंड में इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने दोनों मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत में मुख्य भूमिका निभाई है। ऐसे में 22 वर्षीय ये युवा खिलाड़ी सूर्या के बाद टीम इंडिया (Team India) के अगले टी20 कप्तान के रूप में देखे जाने लगे है।
ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
आपको बता दें, तिलक वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो मैचों में बिना आउट हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में फुल मेंबर नेशन में दो मैचों के बीच बिना आउट हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तिलक वर्मा (Team India) पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम यह रिकॉर्ड था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे है आंकड़े
22 वर्षीय टीम इंडिया (Team India)के इस युवा खिलाड़ी के करियर की बात करें तो उन्होंने जनवरी 2025 तक, 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 700 रन बनाए हैं। आपको बता दें, तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो लगातार टी20 शतक लगाए हैं। वह टी20 में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़। टी20 इंटरनेशनल में उनकी एंट्री 2022 में हुई, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी ठहराव और स्मार्ट खेल दिखा है, जो उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में भी रन बनाने की क्षमता प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई फिक्स, शमी-पंत समेत 3 दिग्गज खिलाड़ी बाहर