Team-India-Gets-New-Captain-Rishabh-Pant-And-Jasprit-Bumrah-Return

दुनिया में क्रिकेट का जहां भी नाम लिया जाता है, तो वहाँ टीम इंडिया (Team India) का नाम साथ में जुड़ ही जाता है। वास्तव में भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के स्तर को इतना ऊपर किया है कि आज 2 देशों से क्रिकेट 200 देशों में खेला जा रहा है। इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम के तमाम संघर्षपूर्व खिलाड़ियों को भी जाता है। यही कारण है कि टीम इंडिया (Team India) अब से लेकर आने वाले तकरीबन 10 महीनों तक पूरी तरीके से बिजी शेड्यूल में रहने वाली है। इस दौरान खिलाड़ियों को आराम भी नहीं मिलेगा ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार प्लेयर विराट कोहली को आराम देकर बीसीसीआई भारत को नया कप्तान सौंप सकती है।

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया (Team India) में केवल विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी ही नहीं है जो इस खेल का खासा अनुभव रखते हैं। बल्कि एक स्पिनर भी हैं जिसे अंतर्राष्ट्रीय गेम का अत्यधिक अनुभव है। इस घातक स्पिनर का नाम आर अश्विन हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन को ही बीसीसीआई कप्तान बनाने वाली है। जिससे उन्हें भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

आपको बताते चलें कि आर अश्विन के साथ-साथ इस टीम इंडिया (Team India) में चोटिल होने के कारण बाहर चल रहे हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तथा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की भी टीम में वापसी हो रही है। इसके साथ-साथ 2022 के दिसंबर महीने में कार एक्सीडेंट में घायल हुए ऋषभ पंत भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर लेंगे और अपनी जिम्मेदारी को फिर से संभालेंगे।

ऐसी होगी भारतीय टीम

Team India Man
Team India Man

गौरतलब है कि इस दौरान टीम इंडिया (Team India) में कई ओर बदलाव किए जाएंगे, जिसका कारण विश्व कप 2023 रहेगा। वर्ल्ड कप 2023 में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही विश्वकप के बाद टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। ऐसे में यह निर्भर करता है कि कौन सा प्लेयर विश्वकप में भी अपनी लय को बरकरार रख पाता है। फिर उसे ही साउथ अफ्रीका खिलाफ टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई चांस देने वाली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी भारत की टेस्ट टीम:-

आर अश्विन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयासवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।

 

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 गेंदबाज, 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर को मिला मौका

“इसे कहते हैं घर में घुस के मारना” भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से रौंदा, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार