Team-India-Gets-New-Irfan-Pathan-Will-Open-In-Both-Bowling-And-Batting

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का कल (27 सितंबर 2023) को आखिरी मैच भी समाप्त हुआ और अब टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 की मोहीम पर भी निकल चुकी है। यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित होने वाला है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) को लाभ के साथ-साथ थोड़ा दबाव भी झेलना पड़ेगा। लेकिन, यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम को इस दौरान अपना नया इरफान पठान मिल चुका है। इस आर्टिकल में हम उसी के बारे में बताने वाले हैं।

भारत को मिला नया इरफान पठान

Washington Sundar
Washington Sundar

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को अपना एक ओर नया इरफान पठान (Irfan Pathan) मिल गया है। जी हां आपको सुनने में बात बहुत ही नई लग रही होगी। लेकिन, यह सच भी हो सकता है। हो सकता है आने वाले समय में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भारतीय टीम के लिए इरफान पठान जैसा किरदार अदा करें भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान दिग्गज ऑलराउंडर में से एक थे।

चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम इंडिया (Team India) में शामिल हुए वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक प्रभावशाली क्रिकेट खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी में अपने पूरे 10 ओवर फेंके और मात्र साढ़े चार की इकोनॉमी से रन दिए हैं। वह काफी किफायती भी साबित हुए, लेकिन उन्हें सफलता एक भी नहीं मिली। इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए ओपन भी करने आए, इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन भी टीम के खाते में जोड़।

सुंदर और पठान का क्रिकेट करियर

Washington Sundar
Washington Sundar

गौरतलब है कि वाशिंगटन सुंदर इरफान पठान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। दरअसल इरफान पठान भी ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो सबसे पहले बॉलिंग करने आते और बल्लेबाजी में सबसे पहले बैटिंग करने भी जाते थे। यदि वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन ओर भी ज्यादा अच्छा रहता है, तो वह भी इस मुकाम पर जरूर पहुंच जाएंगे। अब तक के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए खेल चार टेस्ट मैचों में केवल 6 विकेट लिए हैं और 265 रन भी बनाएं।

इसके अलावा 18 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए हैं और 251 रन बनाए हैं। वहीं 37 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 29 विकेट लेने में सफल रहे और 107 रन भी बनाए। वहीं दूसरी ओर यदि इरफान पठान के करियर की बात करें। तो वह एक सफल ऑल राउंडर थे और टीम इंडिया (Team India) के लिए 29 टेस्ट मैचों में 1105 रन और 100 विकेट लिए, वहीं 120 वनडे मैच में 1544 रन और 173 विकेट भी लिए, इसके साथ ही 24 अंतर्राष्ट्रीय T20 मुकाबलों में 172 रन बनाए और 173 विकेट लिए।

 

इसे भी पढ़ें:-

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर, तो अश्विन सूर्या को मिली जगह

‘कप्तानी आती नहीं चला है वर्ल्ड कप जीतने…’, रोहित की वापसी से भारत को मिली हार, तो तमतमा गए फैंस, इसे कैप्टन बनाने की उठाई मांग

"