Team India: इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रहीं है। इस सीरीज के अबतक 4 मैच हो चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने 3-1 से बढ़त हासिल कर ली हैं। अब इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में खबर आ रही है कि आखिरी मैच से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बाहर हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं आखिर संजू की जगह किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका…
आखिरी टी20 से बाहर होंगे संजू सैमसन
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज को लेकर माना जा रहा है की मैनेजमेंट आखिरी मैच से टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ड्राप कर सकते है। आपको बता दें, संजू इस सीरीज में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। वो रन बनाने के लिए तो संघर्ष कर ही रहे हैं, लेकिन उनके आउट होने का पैटर्न भी सेम है जिसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उन्हें आखिरी टी20 मैच से ड्रॉप कर सकता है ताकि वो अपनी कमजोरी में सुधार कर सकें।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा यह घातक गेंदबाज
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
भारतीय स्क्वाड (Team India) में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल ही मौजूद हैं। अगर संजू सैमसन को टीम से ड्रॉप किया जाता है तो फिर ध्रुव जुरेल की एंट्री आखिरी मैच के लिए प्लेइंग 11 में हो सकती है। जुरेल को अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार बनाया जा सकता है, इससे टीम को अपना बल्लेबाजी ऑर्डर बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
आखिरी टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
आखिरी टी20 मैच से अगर संजू सैमसन बाहर होते है तो ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है-
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: समय से पहले कटने वाला है सूर्यकुमार यादव का पत्ता, गौतम गंभीर के कारण खत्म होने की कगार पर आया करियर