देओधर ट्रॉफी में बीते दिन नॉर्थ ईस्ट जोन और वेस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को वेस्ट जोन की टीम ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेटों से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर नॉर्थ ईस्ट की टीम ने 47 ओवर में 207 रन बनाए थे। जवाब में वेस्ट जोन की टीम ने महज 26वें ओवर में ही केवल एक विकेट खोकर ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वेस्ट जोन की तरफ से प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने 69 गेंदों में 99 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए।
वेस्ट जोन को मिली आसान जीत

नॉर्थ ईस्ट जोन और वेस्ट जोन की टीमें कल देओधर ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीता था वेस्ट जोन की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम ने 47 ओवर में 207 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत दी। प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) (99) और हर्विक देसाई (85) ने पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़े। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर वेस्ट जोन की टीम ने महज 26वें ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अचानक इस भारतीय खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास
टीम इंडिया को दूसरा मिला युवराज सिंह

टीम इंडिया में एक से एक खिलाड़ी हुए हैं मगर युवराज सिंह जैसा दूसरा खिलाड़ी आज तक नहीं हुआ। उन्होंने भारत को दो विश्व कप जिताए हैं। युवी ने 2019 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तब से लेकर आज तक टीम इंडिया में उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सका। हालांकि हाल ही में एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी में युवराज सिंह की झलक दिखाई है। ये खिलाड़ी हैं युवा बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal)। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने देओधर ट्रॉफी में 69 गेंदों में 99 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश की।