Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। अब तक इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर पर है। अब सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में खेला जाएगा। आखिरी मैच सिडनी में होने वाला है।
लेकिन आखिरी दो मैचों से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, दोनों टेस्ट से भारतीय टीम के 8 खिलाड़ी बाहर हो गए है।
आखिरी दो टेस्ट से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच हो चुके है। जबकि इस सीरीज के दो मैच अभी भी बाकी है। आखिरी दो टेस्ट के लिए माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। और भारतीय टीम नई प्लेइंग 11 के साथ आखिरी दो टेस्ट में उतरेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आखिरी दो टेस्ट से शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, जैसे खिलाड़ी बाहर हो सकते है।
इस वजह से होंगे बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं दिखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आखिरी दो टेस्ट मैचों में ये खिलाड़ी टीम इंडिया ( Team India) से बाहर हो सकते है। गिल और सिराज इस सीरीज में लगातार फ्लॉप साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनों ही खिलाड़ी आखिरी दो टेस्ट से बाहर हो सकते है।
आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन
यह भी पढ़ें: बुरी खबर! अल्लू अर्जुन को होगी इतने दिनों की जेल, कोर्ट ने सुनाया अपना आखिरी फैसला