Team India Got A Big Shock, 3 Match Winners Were Out Of The Final Due To Injury
Team India got a big shock, 3 match winners were out of the final due to injury

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन इन सब के बीच भारतीय टीम की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के तीन मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गए थे।

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि वे फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते है। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी जो फाइनल मैच से हो सकते है बाहर…

फाइनल से बाहर हुए 3 मैच विनर्स खिलाड़ी!

1. अक्षर पटेल

Team India
Team India

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का है। आपको बता दें, अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे।  गेंद को पकड़ने के दौरान उनकी गर्दन में चोट लगी थी। दरअसल, मार्नस लाबुशेन ने गेंद को बॉलर की दाहिने तरफ शॉट खेला।

अक्षर ने जाकर गेंद को पकड़ना चाहा। लेकिन वह पकड़ नहीं सके। फिर उन्होंने गेंद का पीछा किया और मुड़ते हुए गेंद को थ्रो किया। लेकिन इस दौरान उन्हें चोट लग गई। इस दौरान टीम इंडिया के फीजियो ग्राउंड पर आए और अक्षर कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी गए। हालांकि, बाद में वह फिर गेंदबाजी के लिए उतरे। चैंपियंस ट्रॉफी में अक्षर ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में फाइनल से पहले उनका चोटिल होने टीम के लिए टेंशन बन सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी…’ ऑस्ट्रेलिया को रौंद कर खुशी से झूम उठे रोहित शर्मा, जमकर की विराट कोहली की तारीफ

2.हार्दिक पांड्या

Team India
Team India

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का है। कंगारुओं के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि, बल्लेबाजी करते दौरान उन्हें चोट भी लगी।

दरअसल हार्दिक और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे इसी दौरान पांड्या रन लेने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन राहुल ने उन्हें मना कर दिया। इस दौरान जब हड़बड़ी में पांड्या अपनी क्रीज में वापस लौटे तो उनका पैर मुड़ गया और उन्हें चोट लग गई। हार्दिक की चोट अगर गंभीर हुई तो उन्हें फाइनल से बाहर होना पड़ सकता है। 

3.रवींद्र जडेजा

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोटिल हों गए है। आपको बता दें, इस मैच में जडेजा विपक्षी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की तरफ से खेले गए एक तेज तर्रार शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे जिसकी वजह से वो चोटिल हो गए।

जिसके बाद मैदान में उन्हें हाथ में पट्टी बांधकर गेंदबाजी करते हुए देखा। अब ऐसे में अगर जड्डू की चोट गहरी होती है तो उन्हें भी फाइनल से बाहर होना पड़ सकता है। जिससे भारतीय टीम की टेंशन बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक साथ फैंस को देंगे झटका