Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इन सब के बीच इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलार टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसकी पुष्टि खुद अजीत आगरकर ने की है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…..
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

दरअसल मामला यह है कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी जगह शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंप दी।
इसके पीछे की वजह बताते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि, ‘आप एक या दो दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते। आप ऐसे खिलाड़ी में निवेश करना चाहते है जो हमें आगे बढ़ने में मदद करे. हमने पिछले 2 वर्षों में उनमें(शुभमन गिल) कुछ प्रगति देखी है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज खेलना कठिन होगा, लेकिन हम बहुत आश्वस्त हैं और यही कारण है कि हम उन्हें चुन रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: 5077 रन, 85 पारियाँ… फिर भी टीम इंडिया से बाहर ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं मिला चांस
टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह!
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपलब्धता को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें, अगरकर ने इस बात की पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से, आगामी इंग्लैंड दौरे के सभी पांच टेस्ट में भाग नहीं ले सकेंगे। अगरकर ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि वह पांच टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह बात हमें डॉक्टर ने बता दी है। हम यह भी देखना चाहेंगे कि तीन या चार टेस्ट में वह खेल सकते है या नहीं। वह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर बुमराह तीन से चार मैच भी टीम इंडिया के लिए खेल लेते है, तो वह हमारे लिए काफी मददगार साबित होंगे।’
इस समय पूरी तरह फिट बुमराह
मुख्य चयनकर्ता ने आगे बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा कि,‘इस बात की हमें खुशी है कि वह इस समय पूरी तरह से फिट है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में वह चोटिल हो गए थे। उन्होंने फिर से खेलना शुरू कर दिया है। यह बात हम जानते है कि इस समय वह टी20 क्रिकेट खेल रहे है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टीम में रहने से सभी खिलाड़ी काफी खुश हैं।’
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे गिल