Team-India-Got-A-Big-Shock-Before-The-Match-Against-Bangladesh

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गई है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया 20 फरवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारत का सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गया है और एक बड़े मैच से बाहर हो गया है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

Team India का ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल

Team India
Team India

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है। आपको बता दें, जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खास प्रदर्शन न करने के बाद उन्हें स्क्वाड से बाहर कर  नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर टीम में शामिल किया गया था।  उनकी जगह वरुण चक्रवती को टीम में शामिल किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड से बाहर होने के बाद युवा खिलाड़ी ने रणजी के सेमीफाइनल में मुंबई के लिए खेलने का फैसला किया। लेकिन अब वह चोटिल हो गए है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों समेत रहाणे-पुजारा को मिला फेयरवेल खेलने का मौका

अहम मैच से हुए बाहर

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से बाहर होने के बाद अब 23 वर्षीय ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई की टीम से भी बाहर हो चुके है। दरअसल, लेफ्ट एंकल में चोट के चलते वह सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए है।

मीडिया से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि “यशस्वी जायसवाल बाएं टखने में दर्द के चलते रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्होंने नागपुर में मुंबई के अभ्यास सत्र में फील्डिंग की, लेकिन नेट्स में बल्लेबाजी करते समय असहज दिखे। यह एक पुरानी चोट है जो फिर से उभर आई है। अब वो अपनी रिकवरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए 17 फरवरी को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए रवाना होंगे”

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की होगी टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से छुट्टी, एशिया कप में मिलेगा भारत को नया कप्तान