भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी 1 अक्टूबर 2023 को केरल के तिरुवंतपुरम पहुंच चुकी है। जहां टीम इंडिया (Team India) को नीदरलैंड की क्रिकेट टीम के साथ 3 अक्टूबर 2023 को वार्म अप मैच खेलना ह। लेकिन यहां हैरानी की बात यह है कि इस टीम के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) कहीं पर भी दिखाई नहीं दिए। ऐसे में कई सारे सवाल उठने लगे, लेकिन बताया यह जा रहा है कि विराट कोहली शायद नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला वार्म अप मैच मिस कर जाएंगे। इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
इस कारण से नहीं खेलेंगे मैच कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकबज में छपी है खबर के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) शायद मैच खेलने के लिए उपस्थित हो भी सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक टीम मैनेजमेंट की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कंफर्मेशन नहीं आई है। लेकिन इतना जरूर है कि विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ केरल में नहीं हैं। बल्कि वह असम की गुवाहाटी से सीधे मुंबई ही रवाना हुए थे।
इसके पीछे के कारण को लेकर बताया यह जा रहा है कि उनकी बीवी अनुष्का शर्मा के फिर से एक बार मां बनने की अटकलें तेज हो चुकी हैं। जी हां इस बात की भी पुष्टि अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी की ओर से नहीं की गई है, लेकिन कयास यही लगाया जा रहा है कि शायद वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए ही मुंबई पहुंचे होंगे और इसके बाद वह फिर से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के लिए जॉइन कर लेंगे।
वर्ल्ड कप में उन्हीं से उम्मीदें
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जहां दूसरा अभ्यास मैच मिस कर सकते हैं। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वह अभ्यास मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया। ऐसे में विराट कोहली उस मैच में भी अपनी फिटनेस एक्टिविटी नहीं कर पाए थे। कुछ लोग इस दौरान उनकी फार्म पर भी शंका करने लगे हैं। लेकिन, सच यह है कि वे इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं।
हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) एक दिग्गज सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। जिनसे हमेशा भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस को उम्मीदें रहती हैं। वह 2011, 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप में भी शामिल थे और टीम इंडिया के लिए हर मुमकिन प्रयास भी किया। 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। वर्ल्ड में उनका रिकॉर्ड हमेशा से बढ़िया ही रहा है।
इसे भी पढ़ें:-
सरेआम इस युवक ने मिताली राज की उतारी इज्जत, तो फिर क्रिकेटर ने भी जड़ा करारा तमाचा