Team India: वैसे तो हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर एक दिन भारतीय टीम का इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व करें। लेकिन कुछ ही खुशकिस्मत खिलाड़ी भारत की राष्ट्रीय टीम में खेल पाते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने मौके के लिए तरसते रहते हैं।
इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी होते हैं, जो भारत छोड़कर दूसरे देश की टीम के लिए खेलना शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया के उस खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो 2025 में टीम इंडिया (Team India) का दामन छोड़ विदेशी टीम से खेलते नजर आएंगे।
विदेशी टीम से खेलता नजर आएगा ये खिलड़ी
मालूम हो कि लंबे समय से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का चयन टीम इंडिया (Team India) में नहीं हुआ है। हालांकि, वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही, उन्हें इस सीजन में आईपीएल में 11 करोड़ में खरीदा गया है। लेकिन नेशनल टीम से किशन जैसे गायब से हो गए हैं।
ऐसे में ईशान अगर आगामी आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो उनकी टीम से बाहर होने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है। जिसके चलते माना जा रहा है कि ईशान जल्द ही विदेशी टीमों के ओर रुख कर सकते है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का दाना – पानी हुआ पूरा, अब कभी नहीं मिलेगी भारतीय स्क्वाड में जगह
लंबे समय से Team India से है बाहर
आपको बता दें, ईशान काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं, उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2023 में भारतीय टीम के लिए खेला था। ऐसे में अगर ईशान इस साल में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं और फिर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है तो वह अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ईशान 2025 में उन्मुक्त चंद जैसा फैसला कर दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते हैं।
कुछ ऐसे रहे आंकड़े
बात करें ईशान किशन के इंटरनेशनल करियर की तो झारखंड के इस खिलाड़ी ने दो टेस्ट मैचों में भारत (Team India) का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने एक अर्धशतक समेत 78 रन बनाए। उन्होंने 27 वनडे मैच खेले हैं और 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में, किशन ने 32 मैचों में 124.37 की स्ट्राइक-रेट पर छह अर्धशतकों के साथ 796 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से सीख लेकर गौतम गंभीर ने भेजा बुलावा