Suryakumar Yadav: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लिश टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया है। आपको बता दें, सूर्या ने क्रिकेट के एक फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। उनके इस फैसले से टीम इंडिया और उनके फैंस को करार झटका लगा है।
Suryakumar Yadav ने इस फॉर्मेट से लिया संन्यास!

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तानौर मिस्टर 360 के नाम से जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। सूर्या ने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है। लेकिन अब खबरें आ रही है कि वह जल्द ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और….वर्ल्ड कप 2027 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया में 9 गेंदबाजों को मिली जगह
2023 में खेला था एकमात्र टेस्ट
आपको बता दें, भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिया अपना एक मात्र टेस्ट मैच खेला था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला गया था। हालांकि यह सूर्या के टेस्ट करियर का पहला और आखिरी टेस्ट मैच बन गया है। इस मैच में बाद सूर्या को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, जिसके बाद उन्हें अब तक वापसी का मौका नहीं दिया गया है।
सूर्यकुमार यादव से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
इस वजह से लिया फैसला
आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए सूर्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है, और टी20 फॉर्मेट में फोकस करेंगे।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल है। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 34 वर्षीय इस बल्लेबाज का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने 86 मुकाबलों में 42.84 की औसत से 5656 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर हुए सालों बीत गए, अब नहीं मिलेगी वापसी! इस खिलाड़ी को कर देना चाहिए रिटायरमेंट का ऐलान