Team India : टीम इंडिया (Team India) को समय-समय पर ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जिन्होंने अपने हरफनमौला खेल से टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। खासकर, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हमेशा से टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं। मौजूदा घरेलू सत्र में एक युवा खिलाड़ी ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है और बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। क्रिकेट पंडित अब इस युवा ऑलराउंडर की तुलना भारतीय टीम के दिग्गज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें-चिकन सूप से माँ ने लगाया बेटे के कातिल का पता, पुरानी कहावत को किया सच ‘माँ से बड़ा कोई रक्षक नहीं’
गेंद से कहर, बल्ले से कमाल –
हम बात कर रहे हैं, विदर्भ के लिए खेलने वाले हर्ष दुबे (Harsh Dubey) जो इस रणजी सीजन में पूरी तरह से छा गए हैं। उन्होंने अब तक 69 विकेट चटकाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, और टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे पर दस्तक दे दी है।
हर्ष ने किसी भी गेंदबाज द्वारा रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने केरल के खिलाफ फाइनल में 3 विकेट झटककर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और टीम इंडिया (Team India) के फैंस के बीच चर्चित हो गए।
सिर्फ गेंद से ही नहीं, हर्ष बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं। उन्होंने इस रणजी सीजन की 17 पारियों में 472 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमताओं को देखते हुए अब क्रिकेट फैंस उन्हें टीम इंडिया (Team India) का अगला रविंद्र जडेजा मान रहे हैं।
क्या हर्ष दुबे बन सकते हैं Team India के नए स्टार?
टीम इंडिया (Team India) हमेशा से एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश में रही है, खासकर ऐसा खिलाड़ी जो स्पिन गेंदबाजी में धार लाने के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सके। रविंद्र जडेजा ने इस भूमिका को बखूबी निभाया है, लेकिन उनके बाद आने वाली पीढ़ी में ऐसे खिलाड़ी कम ही नजर आए हैं।
आईपीएल और भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक!
हर्ष दुबे का यह जबरदस्त प्रदर्शन निश्चित रूप से आईपीएल टीमों की नजर में भी आया होगा। उनकी ऑलराउंड क्षमता किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा, टीम इंडिया (Team India) भी ऑलराउंडर के रूप में एक नए खिलाड़ी की तलाश में है।
यदि हर्ष दुबे (Harsh Dubey) को आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलता है, तो वह अपनी प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रच सकते हैं। साथ ही एक ऑलराउंडर की भूमिका में भविष्य में जडेजा की कमी को पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-करुण नायर को मिला बड़ा मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चोटिल ओपनर की लेंगे जगह!