Team-India-Got-A-New-Ravindra-Jadeja-He-Will-Become-The-Backbone-Of-Team-India-In-Test-Cricket

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम में इन दिनों संन्यास का दौर चल रहा है। एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह कर सभी को हैरान कर दिया है। जबकि रविचंद्रन अश्विन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब हिटमैन और किंग कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में कौन होगा जड्डू का रिप्लेसमेंट…..

टीम इंडिया को मिला नया Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

दरअसल भारतीय टीम को एक नया और युवा स्पिन गेंदबाज मिल चुका है, जो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के विकल्प के रूप में टीम में अपनी जगह बना सकता है। यह खिलाड़ी है कोई और नहीं बल्कि 22 वर्षीय हर्ष दुबे, जो न केवल एक बेहतर स्पिन गेंदबाज है, बल्कि एक शानदार बल्लेबाज भी है। जरूरत पड़ने हर्ष जडेजा की तरह ही टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते है, जो उन्हें एक बेहतर ऑलराउंडर बनाता है।

यह भी पढ़ें: Team India: गिल-जायसवाल से भी ज्यादा टैलेंटेड है ये खिलाड़ी, लेकिन फिटनेस की वजह से बर्बाद हुआ करियर! जड़ चुका है 1892 रन

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में किया जबरदस्त प्रदर्शन

विदर्भ की ओर से खेल रहे हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और इस सीजन के वह हाइएस्ट विकेट टेकर भी रहे है। विदर्भ और केरल के बीच हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में उन्होंने पहली पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए है। इस सीजन में उन्होंने कुल 10 मैचों में 69 विकेट हासिल किए है, जो उनके शानदार गेंदबाजी कौशल को दर्शाता है। इसके अलावा, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7 अर्धशतक के साथ 693 रन भी बनाए है, जो उनकी बल्लेबाजी की क्षमता को भी बखूबी दर्शाता है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए हर्ष दुबे को जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने मिला मौका

विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए की टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 19 मई को अपना आईपीएल डेब्यू करने का भी मौका मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड की जगह हर्ष को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। इसके अलावा भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के तौर पर स्टार ऑलराउंडर मौजूद है। लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए माना जा रहा है कि वे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है।  अगर जड्डू संन्यास का ऐलान करते है, तो उनकी जगह हर्ष दुबे बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से कटेगा रोहित शर्मा के दो चेलों का पत्ता! गौतम गंभीर नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका