Team India Got A New Test Captain As Soon As The Champions Trophy Was Announced.
Team India

Team India: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने लम्बे इन्तजार के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में एक बार फिर भारतीय खेमा ख़िताब अपने नाम करने की कोशिश करेगा। मगर इसी बीच एक रिपोर्ट ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं। इस आगामी मेगा इवेंट के बाद खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत (Team India) नए कप्तान की घोषणा कर सकता है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

भारत को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत (Team India) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद निराशाजनक रहा है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को लगातार हार झेलनी पड़ी है। लगभग एक दशक के बाद भारत को बीजीटी में हार मिली। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हुए वाइट वाश ने तो सभी को हिला कर रख दिया था। ऐसे में अब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत नए कप्तान के साथ करना चाहेगा और जून में इंग्लैंड दौरे पर एक अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी की आस में क्रिकेट छोड़ बिजनेसमैन बन चुका हैं ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-अगरकर नहीं दे रहे मौका

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान थे। उन्होंने पर्थ टेस्ट के दौरान रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी की और शानदार जीत भी हासिल की। मगर मैनेजमेंट उन्हें फुल टाइम कप्तान बनाकर उनका वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहेगा। ऐसे में ऋषभ पंत नए कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार नजर आते हैं। कई रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि पंत इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभल सकते हैं।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

27 साल के ऋषभ पंत ने भारत (Team India) के लिए खेले 43 टेस्ट मैचों की 75 पारियों में 42.11 की औसत से 2948 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी निकले हैं। इतना ही नहीं ऋषभ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सरजमीं पर कई ऐतिहासिक पारियां भी खेल चुके हैं। उनका यह शानदार प्रदर्शन उन्हें कप्तानी सौंपने का प्रमुख कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें: केकेआर से अलग होने के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘निराश हूं, मुझे बिना बताए ही तय….’