Team-India-Got-A-Pair-Like-Yuvraj-And-Raina-Both-Young-Players-Will-Win-India-The-World-Cup-2023

टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट टीम का विश्व क्रिकेट जगत में एक बहुत बड़ा इतिहास रहा है। उस इतिहास में कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं। जिन्हें आज का युवा वर्ग भी बड़ी अच्छी तरीके से जानता है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे नाम भी शामिल हैं। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम को उन जैसे सलामी बल्लेबाज से ज्यादा युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे मिडल ऑर्डर के तूफानी बल्लेबाजों की आवश्यकता रहेगी। वहीं बीसीसीआई को शायद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए मिडिल ऑर्डर कर्म के धाकड़ बल्लेबाज भी मिल चुके हैं।

यह खिलाड़ी लेंगे युवराज-रैना की जगह

Shivam Dubey Rinku Singh
Shivam Dubey Rinku Singh

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया इस समय आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। जिसका नेतृत्व बेशक जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं, लेकिन भारत की यह पूरी टीम युवा है और सभी खिलाड़ी अपना जौहर फूंक रहे हैं। इस सीरीज को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी के लिहाज से भी देखा जा रहा है और सभी खिलाड़ी अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। जिसमें मिडिल आर्डर क्रम के बल्लेबाजों ने बहुत प्रभावित किया है, खासकर दूसरे T20 मैच में।

इस T20 मैच में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने मिलकर डेथ ओवरों में 55 रनों की साझेदारी की, इस साझेदारी में रिंकू सिंह ने 21 बॉल में 38 रन बनाए। तो वहीं शिवम दुबे ने 16 बॉल में 22 रन बनाए। इन दोनों को बल्लेबाजी करते देखा ऐसा ही लग रहा था मानो युवराज सिंह और सुरेश रैना की कमी पूरी हो गई हो। इन दोनों खिलाड़ियों में ठीक वही क्षमता और ताकत है, जो 2011 में सुरेश रैना और युवराज सिंह में दिखाई देती थी। यही कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए यह दोनों खिलाड़ी पूरी तरीके से तैयार हैं।

क्या वर्ल्ड कप 2023 में मिलेगा मौका

Shivam Dubey
Shivam Dubey

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत में ही होने जा रहा है। जैसा वर्ष 2011 में हुआ था ठीक उसी तरह भारतीय टीम इस बार भी खिताब अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, संभावना यही जताई जा रही है कि फॉर्म में चल रहे तमाम प्लेयर्स का नाम उस लिस्ट में शामिल होने वाला है।

मौजूदा सीरीज की बात करें तो रिंकू सिंह और शिवम दुबे बढ़िया खेल रहे हैं और यह भी हो सकता है कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बीसीसीआई चुना जाए। इसके अलावा रोहित शर्मा को निश्चित रूप से वर्ल्ड कप की टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जाएगी और उप कप्तानी के लिए अभी भी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को लेकर संदेह बना हुआ है। यह भी हो सकता है कि केएल राहुल की वापसी के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी जाए।