Team India Got Ashwin'S Replacement, He Has Played 7 Test Matches

Team India: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच संन्यास की घोषणा कर दी है। संन्यास लेने के बाद अश्विन को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। इसी के साथ ही टीम इंडिया (Team India) में अश्विन का रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है। इन सब के बीच खबर आ यही है कि अश्विन अन्ना ने खुद ही अपना रिप्लेसमेंट ढूंढ दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।

Team India को मिला अश्विन का रिप्लेसमेंट

Team India
Team India

रविचंद्र अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही है। बधाई देने वालों में टीम इंडिया (Team India) के युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है, जो अश्विन के साथ तमिलनाडु के लिए भी खेलते नजर आते हैं। साथ ही अश्विन ने अपने रिटायरमेंट के बाद अब एक मैसेज के जरिए अपने उत्तराधिकारी का नाम बता दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि सुंदर ही हैं, जो इस समय अश्विन के बाद उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 25 साल का होनहार खिलाड़ी, जिसका करियर बर्बाद करने में रोहित शर्मा ने नहीं छोड़ी कोई कसर, सालों से है टीम इंडिया से बाहर

अश्विन ने बताया अपने रिप्लेसमेंट का नाम

Team India
Team India

दरअसल, गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद महान भारतीय स्पिन गेंदबाज (Team India) आर अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा था। जिसके जवाब में अश्विन ने कहा, ‘थुप्पकिया पुडिंगा वाशी!, रिटायरमेंट के बाद सभी से मिलने के दौरान आपके साथ जो दो मिनट बात हुई, वो बेस्ट थी।’ बता दें कि ‘थुप्पकिया पुडिंगा वाशी’ का मतलब है बंदूक को पकड़ो। इस तरह से माना जा रहा है कि अश्विन ने युवा गेंदबाज सुंदर को अपनी विरासत सौंप दी है।

खेल चुके है 7 टेस्ट मैच

Team India
Team India

वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट (Team India) में अपने करियर की शुरुआत 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। वह एक ऑलराउंडर हैं, जो लेग स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सक्षम हैं। आपको बता दें, उन्होंने अब तक सात टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं और बल्ले से 387 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, रोहित विराट बाहर, शमी-रहाणे की हुई एंट्री!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...