Team India
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया का 11 वर्षों से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा भी खत्म हो गया। गुरुवार को जब चैंपियन भारतीय टीम दिल्ली पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद मुंबई में भी विश्व विजेता टीम का भव्य स्वागत किया गया। मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया (Team India) ने ट्रॉफी के साथ 1 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया, जिसमें लोगों का भारी हुजूम शामिल हुआ। मगर इसी बीच आईसीसी की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।

भारत को मिली नकली ट्रॉफी!

Team India
Team India

बीते शनिवार से लेकर अब तक टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी (Team India) ट्रॉफी के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तो रात को सोते समय भी ट्रॉफी को अपने से दूर नहीं होने दिया। वहीं, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब खिलाड़ियों (Team India) से मुलाकात की तो ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। मगर यह जानकार आपका दिल भी टूट जाएगा कि जिस ट्रॉफी को इतनी वैल्यू दी जा रही है, वो असल में नकली ट्रॉफी है।

यह भी पढ़ें : विक्ट्री परेड के बाद लंदन के लिए रवाना हुए विराट कोहली, अगले 2 महीने तक रहेंगे मैदान से दूर, इस दिन करेंगे वापसी

आईसीसी ने रची साजिश?

Team India
Team India

आपको बता दें कि आईसीसी की प्रथा है कि ख़िताब जीतने वाली टीम को केवल पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ही असली ट्रॉफी दी जाती है। इस कार्यक्रम खत्म होने के बाद असली ट्रॉफी आईसीसी अपने पास वापस रख लेती है और चैंपियन टीम को एक रेप्लिका दी जाती है, जो बिलकुल असली ट्रॉफी जैसी दिखती है।

सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की ट्रॉफी के साथ भी यही किया जाता है। क्रिकेट छोड़िए फीफा वर्ल्ड कप में भी चैंपियन टीम को असली ट्रॉफी की रेप्लिका दी जाती है। असली ट्रॉफी फीफा पोस्ट मतक्ष सेरेमनी के बाद अपने पास रख लेता है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह? सुनील गावस्कर ने बताया कौन है भारत की जीत का असली हीरो

"