Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से भारत को हर हाल में यह मैच जीतना है। मगर इस महामुकाबले से ठीक पहले भारतीय खेमे (Team India) एक बड़े हादसे की चपेट में आ गयी है, जिससे खिलाड़ियों को मानसिक रूप से बड़ा सदमा लगा होगा। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Team India आई हादसे की चपेट में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट है। मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मैच से पहले भारतीय खेमे के साथ बड़ा हादसा हुआ है। टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल घायल हो गए हैं। दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई, जिनमें हिटमैन तकलीफ में नजर आए। बताया जा रहा है कि अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी है।
यह भी पढ़ें: फ़िल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, एक के बाद एक 5 दिग्गजों की हुई मौत, सहम गए सारे सितारे
घायल हुए रोहित और राहुल
During the practice session, Rohit Sharma was hit on the knee and KL Rahul on the right hand. pic.twitter.com/iod1uPYD6U
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 22, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घुटने पर चोट लगी है। इसके चलते उन्हें प्रैक्टिस बीच में ही छोड़नी पड़ी। इसके अलावा केएल राहुल को भी दाहिने हाथ में चोट लगी है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित के स्थान पर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं। हालांकि, सूत्रों ने दावा किया है कि रोहित और राहुल की चोट गंभीर नहीं है और दोनों ही मेलबर्न टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बराबरी पर है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फ़िलहाल बराबरी पर है। श्रृंखला का पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने 295 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में मेजबानों ने वापसी करते हुए 10 विकेट से शानदार जीत की। इसके बाद गाबा में खेला गया बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं, अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., कोहली ने गेंदबाज़ों का बनाया भर्ता, चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए जड़ डाला तिहरा शतक