Team-India-Got-New-Jasprit-Bumrah-This-Engineer-Throws-Yorker-Every-Ball-Of-The-Over

भारत को अक्सर उम्मीदों का देश भी कहा जाता है, यहां के लोगों में उम्मीद और जज्बा कभी खत्म नहीं होता है। ठीक ऐसा ही एक उदाहरण आज से तकरीबन 9 साल पहले देखने को मिला था, जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले मुंबई इंडियंस और फिर अपने शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम में डेब्यू किया था। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी ने तमाम विरोधी बल्लेबाजों को झकझोर कर रख दिया, इसके बाद से ही उनकी तुलना हर उस अंतर्राष्ट्रीय दिग्गज गेंदबाज के साथ होने लगी। जो उस समय अव्वल नंबर पर था, हालांकि अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी तैयार हो चुका है।

यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को करेगा रिप्लेस

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

आपको बताते चलें कि क्रिकेट की जर्नी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक रह चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ की थी। उन्होंने इस टीम के साथ बड़ी से बड़ी कामयाबी भी प्राप्त की और टीम को कई खिताब जीतने में भी सहयोग दिया। हालांकि पिछले साल चोटिल होने के कारण इस टीम ने तेज गेंदबाज की कमी को जरुर याद किया। लेकिन सीजन के अंत तक मुंबई इंडियंस को आकाश मधवाल के रूप में जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट गेंदबाज भी मिल गया।

आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने अपनी यॉर्कर और लेंथ वाली गेंदों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा तथा यह बताया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना भी मुंबई इंडियंस खिताब जीतने के काबिल हैं। हालांकि टीम इस सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात टाइटन से हार गई और छठी बार खिताब नहीं जीत पाई। लेकिन आकाश मधवाल ने जरूर सबका दिल जीत लिया तथा यॉर्कर किंग तेज गेंदबाज को भी एक पल के लिए भुला कर रख दिया।

आकाश मधवाल में है क्षमता

Akash Madhwal
Akash Madhwal

गौरतलब है कि आकाश मधवाल भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह ही मुंबई इंडियंस के लिए ही आईपीएल की जर्नी स्टार्ट की है। वह इससे पहले इंजीनियर हुआ करते थे, इसके बाद उन्होंने अपने पेशे को बदला और मात्र 25 साल की उम्र में नाम कमा लिया। आईपीएल के दौरान खेले 8 मैचों में उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी मात्र 8 रनों की रही, T20 के लिहाज से यह काफी बढ़िया है। वहीं एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 5 रन देकर 5 विकेट लेकर आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार बोलिंग प्रदर्शन दिखाया। वह भी जसप्रीत बुमराह की तरह ही डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं और यॉर्कर में माहिर भी हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

‘बोलने से कुछ नहीं होता’ पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया विराट कोहली का अपमान, 2 सितंबर को भारत लेगा बदला  

सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनाएगा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन