Team-India-Got-New-Vice-Captain-For-Asia-Cup

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा घड़ी में वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। टीम इंडिया (Team India) यहाँ आज यानी 27 जुलाई 2023 से वनडे सीरीज का भी आगाज करने वाली है। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद पांच मैचों की भारत टी20 सीरीज भी खेलेगा। तो वहीं टीम इंडिया (Team India) की इसके बाद आयरलैंड के साथ भी टी20 सीरीज होने वाली है और उसके बाद भारतीय टीम (Team India) एशिया कप के लिए रवाना होगी। वह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित हो रहा है, हालांकि बीसीसीआई ने उसके लिए टीम को लेकर एक संकेत दे दिए हैं और भारत को इस बार नया उपकप्तान मिलने वाला है।

भारत को मिलेगा नया उपकप्तान

Kl Rahul
Kl Rahul

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और इसी क्रम में बीसीसीआई लगातार भारतीय टीम में प्लेयर को लेकर नए-नए बदलाव करती दिखाई दे रही है। इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप के लिए टीम का चयन करना अपने आप में एक चुनोती का विषय बना हुआ है। लेकिन, भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने इस चुनौती को भी पार कर लिया है और एशिया की सबसे बेहतर टीम को भी चुन लिया है।

बताया यह भी जा रहा है कि इस बार एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को बनाया जाएगा। उन्हें इस पद का पहले से बेहतर अनुभव है और वह इसके लिए पूरी तरीके से फिट भी बैठेंगे। मौजूदा समय में वह चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन, ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस टूर्नामेंट तक पूरी तरीके से फिट होंगे और मैदान पर चौके व छक्कों की बारिश करेंगे।

इस युवा खिलाड़ी को मिलने वाला है मौका

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

गौरतलब है कि जिस प्रकार बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर युवा चेहरों को मौका दिया था। ठीक उसी प्रकार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भी कई युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है। जिसमें 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल हो सकता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार शतक भी जड़ा था।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेट किपर), हार्दिक पाण्ड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, यूजी चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।

 

इसे भी पढ़ें:- 16 साल में विराट कोहली ने IPL से नहीं कमाए 200 करोड़ भी, ये खिलाड़ी एक झटके में बना करोड़पति, रोहित को भी पछाड़ा 

13 चौके-5 छक्के, भूल से वनडे को T10 समझ गए प्रभसिमरन सिंह, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 18 गेंदों में ठोके 82 रन