Team India: भारतीय टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। आए दिन कोई न कोई युवा क्रिकेटर अपने टैलेंट की बदौलत टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए दावेदारी पेश करता है। उसी कड़ी में बीते दिन एक और यंग प्लेयर ने अपनी गेंदबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी। दरअसल इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में कहर बरपाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। क्रिकेट विशेषज्ञ उनके टैलेंट को देखकर उनकी तुलना पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के साथ कर रहा है।
Team India में आया जहीर खान का रिप्लेसमेंट
टीम इंडिया (Team India) के इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों की अगर बात होगी तो जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम सबसे ऊपर आएगा। बाएं हाथ के इस करिश्माई गेंदबाज और रिवर्स स्विंग के मास्टर ने भारत की तरफ से 92 टेस्ट में 311 विकेट, 200 एकदिवसीय में 282 विकेट तो 17 टी20 में 17 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और ट्रॉफी जिताने में उनका बेहद अहम योगदान था। उनके जाने के बाद भारतीय टीम में उनके जैसा कोई गेंदबाज नहीं आया। हालांकि अब यह इंतजार खत्म हुआ। दरअसल तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ 25 वर्षीय गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) को उनका रिप्लेसमेंट बता रहे हैं।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया कहर
मोहसिन खान (Mohsin Khan) सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए इस युवा गेंदबाज ने 5 मुकाबलों में 11 विकेट चटकाए। उनकी शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। साथ ही मोहसिन ने इस परफॉर्मेंस के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने की रेस में दावेदारी ठोकी है। बता दें कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं। उन्होंने 16वें संस्करण में इस टीम से खेलते हुए काफी अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश किया था।
साउथ अफ्रीका मैच से विराट कोहली हुए बाहर, दोहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस