Posted inक्रिकेट

इन ऑलराउंडर्स की वजह से आसान नहीं Hardik Pandya की टीम इंडिया में जगह, कड़ी स्पर्धा के बीच देनी होगी टक्कर

इन ऑलराउंडर्स की वजह से आसान नहीं Hardik Pandya की टीम इंडिया में जगह, कड़ी स्पर्धा के बीच देनी होगी टक्कर

2.शिवम दूबे

Hardik Pandya

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या के अच्छे विकल्प के तौर पर शिवम दुबे का नाम शामिल हो सकता है। बता दें घरेलू क्रिकेट के पिछले कुछ समय से एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वो खिलाड़ी हैं शिवम दूबे। शिवम ने सभी फ़ॉर्मेट में खुद को साबित करते हुए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से लीग में शुरूआत की, लेकिन वहां पर इस खिलाड़ी को बहुत जयादा मौके नहीं मिल पाए।

शिवम दुबे ने अब तक घरेलू क्रिकेट की लिस्ट में 32 मैच खेले हैं, जिसमें 43.78 के औसत से 613 रन बनाये और 30 विकेट भी हासिल किए हैं। जबकि टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 19 मैच में 18.61 के औसत से 242 रन बनाये वो भी 142 की स्ट्राइक रेट से। इसके अलावा गेंद से उन्होंने 14 विकेट भी लिए हैं। शिवम भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह लंबे छक्के आसानी से लगा सकते हैं, जो उन्होंने कई बार करके दिखाया है।