Team India Hastily Changed Its Coach Amid World Cup 2023 This Veteran Was Suddenly Given A Big Responsibility

Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का अब तक का सफर काफी कमाल का रहा है। उन्होंने पांच मैच खेले हैं जिनमें सभी मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है। अंक तालिका में दस अंक लेकर वह शिखर पर काबिज़ है। उनके अभियान का अगला पड़ाव लखनऊ है। यहां उनका सामना इंग्लैंड के साथ होगा। दोनों ही क्रिकेट जगत की दो शक्तिशाली टीमों में से एक है। ऐसे में यह मुकाबला कांटे की टक्कर को होने वाला है। हालांकि उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रातों रात भारतीय टीम का कोच बदल दिया है।

BCCI ने बदला टीम इंडिया का कोच

Bcci
Bcci

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है। इसकी सबसे बड़ी वजह है यहां मिलने वाली सुविधाएं। यहां इस खेल को काफी बढ़ावा दिया जाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को कोचिंग और फिजियों वगैरह की उत्तम व्यवस्था करवाती है। उसी कड़ी में बीसीसीआई (BCCI) ने एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए नया कोच नियुक्त किया है। हम बात कर रहे हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की, जिनकी बड़ी जिम्मेदारी अब पूर्व रणजी क्रिकेटर अमोल मजूमदार को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

कुछ ऐसा रहा है उनका अंतराष्ट्रीय करियर

पूर्व रणजी क्रिकेटर अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया। बता दें कि वह लंब समय से इस पद के लिए दौर में बने हुए थे। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने मुंबई, असम और आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। अमोल ने 171 प्रथम श्रेणी मैचों में 30 शतकों की मदद से 11,000 रन ठोके हैं। हालांकि उन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। इस बड़े पद का कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने कहा,

“मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होने पर बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं सीएसी और बीसीसीआई को मुझ पर भरोसा करने और टीम इंडिया के लिए मेरे दृष्टिकोण और रोडमैप पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने और उन्हें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सही तैयारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। अगले दो साल बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस दौरान दो विश्व कप होने हैं। कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के साथ, हम हर बॉक्स पर टिक करने और खुद को सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने की कोशिश करेंगे।”

 

रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

"