Team India

टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे सीरीज में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। तीसरे वनडे मैच में सभी को उम्मीद थी कि भारत अपनी लाज बचाने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया और भारत को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत के लिए एक खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया, जिसकी वजह से Team India को करारी हार झेलनी पड़ी। आइये जानते है उस खिलाड़ी के बारे में जो टीम के लिए सबसे बड़ा खलनायक बनकर उभरा है।

Team India का विलेन बने जयंत यादव

Mumbai Indians: Ipl 2021: We Were 10-15 Runs Short From Par Score, Says Mi'S Jayant Yadav | Cricket News - Times Of India

टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में खराब प्रदर्शन कर हार का सामना किया। जिसके बाद तीसरे वनडे मैच में जीत का मौका न छोड़ने के लिए कप्तान केएल राहुल ने तीसरे वनडे मैच में चार बदलाव किए थे। जिनमें जादुई स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह जयंत यादव (Jayant Yadav) को मौका दिया गया था।

India Vs England: Centurion Jayant Yadav Wants To Continue Batting At No. 9 | Cricket News

लेकिन जयंत यादव (Jayant Yadav) ने इस मौके का फायदा नहीं उठाया और तीसरे वनडे मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया। उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। बता दें जयंत यादव ने अपने 10 ओवर के कोटे में 53 रन लुटा दिए और वो कोई भी विकेट नहीं हासिल कर सके। जबकि उनपर विकेट लेने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी, तब भी वह अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आए। ऐसे में उनका टीम इंडिया से पत्ता कटना तय है।

जयंत यादव की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

Jayant Yadav Odi Photos And Editorial News Pictures From Espncricinfo Images

वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जहां सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन ने आतिशी पारियां खेलीं, तो वहीं दीपक चाहर ने धमाल मचाकर हॉफ सेंचुरी लगाई, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा। जयंत यादव बल्ले से भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 6 गेंदों में मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें धाकड़ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह इसका कोई फायदा नहीं उठा पाए और टीम के लिए हार का सबसे बड़ा कारण बन गए।

6 साल बाद हुई थी वापसी 

Jayant Yadav Biography, Career Info, Achievements, Records &Amp;Amp; Stats - Sportskeeda

बता दें जयंत यादव ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था, उस मैच में उन्हें एक विकेट हासिल हुआ था। उसके बाद करीबन 6 साल तक जयंत की टीम में नो एंट्री रही, लेकिन इसमें वह कोई खास प्नदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में माना जा रहा है कि अब शायद ही सेलेक्टर्स उन्हें कोई मौका देते हुए नजर आएंगे।

टीम इंडिया का हुआ क्लीन स्वीप 

1St Odi

टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। तीसरे वनडे मैच में भारत को 4 रनों से हार मिली और साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली। पहले वनडे मैच में भारत को 31 रन से, वहीं दूसरे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने आखिरी मैच के लिए चार बदलाव भी किए, लेकिन नतीजा ज्यूं के त्यूं रहा और भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।