वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को Team India में नहीं मिली जगह, बैटिंग में सहवाग-रोहित को देता है टक्कर

INDvsWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है। लेकिन इस बीच सेलेक्टर्स ने एक बार फिर अपने फैसले से हर किसी को हैरान करते हुए टीम इंडिया ( Team India) में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। जिसके बल्लेबाजी की तुलना वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) से होती है, उसके साथ सेलेक्टर्स ने बड़ा धोखा किया है। बता दें उस खिलाड़ी को आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा गया है। आइये जानते है कौन है वो खिलाड़ी।

पृथ्वी शॉ को नहीं मिली Team India में जगह

Prithvi Shaw Makes Case For Selection With 150 Ahead Of New Zealand Tests | Cricket News

बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए फैंस को उम्मीद थी कि Team India के एक ऐसे खिलाड़ी को सेलेक्टर्स जरूर मौका देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सेलेक्टर्स ने बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लगातार नजरअंदाज किया है। दरअसल बेहद ही टैलेंटेड होने के बावजूद भी पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया। बल्कि 22 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं। बता दें कि यदि पृथ्वी को लगातार मौका दिया जाता तो वह आज बल्लेबाज के रुप में अपना मुकाम हासिल कर चुके होते।

सचिन-सहवाग का कॉम्बो पृथ्वी शॉ

Sachin Tendulkar Posts A Brilliant Tweet For Virender Sehwag On His 40Th Birthday, Gets An Even Better Reply | Cricket News

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में Team India के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है। ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिला है। दरअसल सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरु के ओवरों से ही तहलका मचाते और जमकर रन लूटते थे। इस बात को भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है।

बैटिंग में रोहित शर्मा को देते है टक्कर

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को Team India में नहीं मिली जगह, बैटिंग में सहवाग-रोहित को देता है टक्कर

हाल ही में सेलेक्टर्स ने विंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। जिसके बाद सभी लोग बीसीसीआई के इस डिसिजन से काफी हैरान है। दरअसल सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ ओपनर को लगातार नजरअंदाज करते आ रहे हैं। बल्कि ये जानते हुए कि पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं।

Prithvi-Shaw

श्रीलंका दौरे पर मिला था मौका

India Vs Sri Lanka 2021: Prithvi Shaw Gives Whirlwind Start Despite Blow On Helmet | Cricket News | Zee News

बता दें पृथ्वी शॉ पिछले साल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे। वहां वो वनडे और टी20 टीमों का हिस्सा थे। जहां उन्होंने वनडे सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। वहीं अगर बात करें शॉ के प्रदर्शन की तो बता दें अबतक वह 6 वनडे मैचों में 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 110 से भी ज्यादा है। वहीं भारत के लिए इस बल्लेबाज ने 5 टेस्ट में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके बाद भी आगामी सीरीज में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दें वह रोहित शर्मा से भी विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार है। वहीं इसी के साथ ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में टीम इंडिया को एक नए ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत होगी। ये जिम्मा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को Team India में नहीं मिली जगह, बैटिंग में सहवाग-रोहित को देता है टक्कर

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम

 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.