Ind Vs Ban

Team India: इस साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) को कई अहम सीरीज खेलनी है जहां इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होने जा रही है, जिसके माध्यम से टीम इंडिया एक नई शुरुआत करना चाहेगा क्योंकि पिछले बार ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया था.

ऐसे में भारत के कप्तान और उप कप्तान को लेकर घोषणा की जा चुकी है जिसमें गंभीर के दो लाडले खिलाड़ियों ने मौका हासिल किया है.

Team India: गंभीर के दो लाडलों को मिली जिम्मेदारी

Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जब टीम इंडिया नहीं पहुंची तो कोच गौतम गंभीर की काफी ज्यादा आलोचना हुई लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी रणनीतियों को सही दिशा देते हुए उन्होंने अपने आप को साबित कर दिया. ऐसे में आगे टेस्ट फॉरमैट के लिए गौतम गंभीर ने दो खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जो उनके काफी फेवरेट माने जाते हैं और आगे यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिनके अंदर यह क्षमता कूट-कूट कर भरी हुई है.

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

Team India

टी-20 से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में लगातार सक्रिय रहने की बात कह चुके हैं. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत से पहले यह स्पष्ट माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही कप्तान की भूमिका में होंगे. इससे पहले भारत को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिन सारी बातों को भूल कर रोहित शर्मा एक नई शुरुआत करना चाहेंगे ताकि उनके ऊपर जो लगा दाग है वह इस बार मिट सके. यही वजह है कि गौतम गंभीर ने एक बार फिर इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है.

उप कप्तान की भूमिका में होंगे शुभमन गिल

Team India

टीम इंडिया (Team India) के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभमन गिल ने हाल ही में अपने क्रिकेट से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी को वनडे फॉर्मेट का उप कप्तान बनाया गया है जहां टेस्ट फॉर्मेट में भी रोहित शर्मा से कप्तानी के गुर सीखने के लिए इन्हें उप कप्तान की भूमिका सौंपी जा सकती है.

अगर वाकई में ऐसा होता है तो यह स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि बीसीसीआई शुभमन गिल को भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है और इस खिलाड़ी के अंदर यह क्षमता भी नजर आती है.

Read Also: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ी होंगे रवाना, रोहित शर्मा कप्तान, गिल उपकप्तान, कोहली, अय्यर…..