Team-India-Indian-Cricketer-Is-In-Deep-Sorrow-His-Old-Father-Gets-7-Years-Imprisonment

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट चुका है जिनके परिवार पर एक बहुत बड़ी मुसीबत आ गई है. दरअसल टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के पिता को 7 साल की सजा सुनाई गई है जिसके बाद यह खिलाड़ी सदमें में है. सजा के साथ-साथ क्रिकेटर के पिता पर 7 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल यह पूरा मामला गबन से जुड़ा हुआ है.

वैसे भी इस खिलाड़ी का कैरियर टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन अब इनके ऊपर एक और मुसीबत आ गई है जिस कारण यह खिलाड़ी पूरी तरह से बेबस हो चुका है.

Team India के इस खिलाडी़ पर टूटा दुखों का पहाड़

Team India

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह भारत के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा है जिनके पिता को 7 साल की सजा सुनाई गई है. ये मामला बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में साल 2013 में हुए करोड़ों रुपए के गबन का है जिसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक अभिषेक रत्नम, सहायक प्रबंधक विनय कुमार ओझा, किसान धनराज एवं लखन को भी सजा सुनाई गई है.

दरअसल विनय ओझा पर आरोप है कि उन्होंने 1.25 करोड रुपए का गबन किया था. इस पूरे मामले को लेकर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

मास्टरमाइंड को भी 10 साल की जेल

Team India

इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड शाखा प्रबंधक अभिषेक रत्नम को 10 वर्ष के कारवास के साथ 80 लाख रुपए के जुर्माने के साथ दंडित किया गया है. इस पूरी जांच में यह पाया गया है कि गवर्नमेंट बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का उपयोग किया गया. इस केस की जांच के दौरान बैंक कैशियर दीनानाथ राठौर की मृत्यु हो गई थी.

इसके अलावा ट्रेनिंग ब्रांच मैनेजर निलेश छात्रोली जिनके आईडी और पासवर्ड का उपयोग किया गया था. उनको न्यायालय ने दोष मुक्त पाया और उन्हें बड़ी कर दिया.

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

नमन ओझा ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी-20 मैच खेलने का काम किया है, जिसमें टेस्ट में उन्होंने 56 रन, वनडे में एक रन और टी-20 में 12 रन बनाए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 9753 और लिस्ट ए मैच में 4278 रन दर्ज है. इसके अलावा आईपीएल के 113 मुकाबले में उनके नाम 1554 रन दर्ज है.

Read Also: IPL के बीच BCCI का बड़ा फैसला, सूर्यकुमार यादव को हटा इस दिग्गज को सौंपी जाएगी टी20 की कप्तानी