Team India: भारतीय टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। वहीं उनके बाद दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हिटमैन के बाद टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन है इसका फैसला बीसीसीआई ने कर लिया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने तय कर लिया है कि टीम इंडिया में कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही भारत के नए कप्तान और उपकप्तान के नामों का ऐलान कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी जो होंगे भारत के अगले कप्तान और उपकप्तान……
अगले 4 साल के लिए तय हुए कप्तान और उपकप्तान

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने अगले चार साल तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और उपकप्तान के तौर पर जिन दो खिलाड़ियों का फैसला लिया है, वो कोई और नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि यह फैसला अगले 4 साल तक के लिए होगा या आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए।
कप्तानी के लिए पहली पसंद गिल
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। गिल कप्तानी के लिए फिलहाल बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की पहली पसंद माने जा रहे है। 25 वर्षीय इस धाकड़ खिलाड़ी को भारत का अगला टेस्ट कप्तान माना जा रहा है। गिल के बतौर कप्तान शानदार आंकड़े हैं। इसके अलावा हेड कोच गौतम गंभीर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए एक युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की कमन सौंपना चाहते हैं। जिससे भविष्य के लिए एक स्ट्रॉन्ग टीम तैयार की जा सके। गिल से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चा तेज थी कि वे अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक वर्क लोड के चलते मैनेजमेंट उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं देना चाहता।
पंत को उपकप्तान के रूप में देखना चाहता है मैनेजमेंट
वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो बीसीसीआई उन्हें टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान के रूप में देख रहा है। बोर्ड पंत को इसलिए भी उपकप्तान बनाना चाहता है क्योंकि वह विदेशी परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजों में से एक है। इसके अलावा पंत लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट से जुड़े रह सकते है। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दे सकता है। साथ ही पंत के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है, जो उन्हें उपकप्तानी के लिए मजबूत दावेदार बना सकता है। पंत ने अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम पर भी चर्चा तेज है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में बीसीसीआई किसे भारत के कप्तान और उपकप्तान के रूप में चुनता है।