Team-India-Is-Facing-Threat-Of-5-0-Clean-Sweep-Team-India-Is-Incomplete-Without-These-3-Players

Team India: 20 जून से टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके साथ भारत यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करने जा रहा है. आपको बता दे कि यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब भारत इंग्लैंड दौरे पर तीन बड़े दिग्गजों के बिना उतरेगी.

ऐसे में भारत के ऊपर इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि अभी भी इस दौरे के लिए चुने गए टीम में कई खिलाड़ियों के अंदर अनुभव की कमी नजर आ रही है.

Team India: विराट कोहली

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जिनका टेस्ट में प्रदर्शन बेहद ही दमदार है लेकिन अचानक इंग्लैंड दौरे से पहले इस खिलाड़ी ने अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर का अंत करना सही समझा, जिन्होंने 123 टेस्ट मैचो में भारत के लिए 9230 रन बनाए हैं, जिनका औसत 46.85 का रहा जिसमें 30 शतक भी शामिल है.

यही वजह है कि इस खिलाड़ी की कमी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को काफी खलने वाली है जो भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते थे.

रोहित शर्मा

Team India

टीम इंडिया (Team India) के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने जब टेस्ट फॉरमैट को अलविदा कहा तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इंग्लैंड दौरे में उनकी कप्तानी को लेकर मजबूत दावेदारी मानी जा रही थी, लेकिन युवा खिलाडि़यों को आगे लाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया.

रोहित शर्मा ने अपनी 11 साल के लंबे टेस्ट करियर में 67 मैच खेलते हुए 24 टेस्ट मैचो में कप्तानी की है, जिसमें 12 शतक और 18 अर्ध शतक लगाए हैं जिसमें 40.57 की औसत से कुल 4301 रन शामिल है. ऐसे में रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के इंग्लैंड दौरे पर नहीं होने से टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भी उन्ही दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल है जिनके टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे पर नहीं होने से मैनेजमेंट को उनकी कमी जरूर खलेगी. दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी को जो चोट लगी, उसके बाद वह पूरी तरह से फिट होने में काफी लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे और उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था.

मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से फिट गेंदबाज चाहते हैं जो लंबे स्पैल डाल सके. शमी आईपीएल में अपनी टीम के लिए लंबी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो इंग्लैंड दौरे पर उनके लिए टिक पाना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए मैनेजमेंट किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती हैं.

Read Also: एक और भारतीय खिलाड़ी ने दिया फैंस को झटका, इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले किया संन्यास का ऐलान