Team India Is Fixed For Ind Vs Afg T20 Series, 4 Wicket Keepers In The Team
Team India is fixed for IND vs AFG T20 series, 4 wicket keepers in the team

IND vs AFG: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में अपना कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं, देखा जाए तो टीम इंडिया को आईपीएल के समापन होते ही कई अहम सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसमें अफगानिस्तान का दौरा काफी अहम है, जहां भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

साल 2026 में टीम इंडिया अफगानिस्तान (IND vs AFG) का दौरा करेगी. जब से भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है, उसके बाद से इस फॉर्मेट में कोई भी सीरीज नहीं हारी है. यही वजह है कि एक बार फिर अपनी बादशाहत को भारतीय टीम कायम रखना चाहेगी जो इस मुकाबले में चार विकेटकीपर और सात ऑलराउंडर खिलाड़ी के साथ उतरेगी.

IND vs AFG: सूर्य कुमार करेंगे कप्तानी

Ind Vs Afg

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जब रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान लिया तो उसके बाद से ही इस फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आ रहे हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक कोई भी टी-20 सीरीज नहीं गवाई है. यही वजह है कि अफगानिस्तान (IND vs AFG) दौरे पर भी सूर्यकुमार यादव भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे. साथ ही साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल जिन्होंने टीम में कई दफा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, उन्हें इस दौरे पर उप कप्तान बनाया जा सकता है.

4 विकेटकीपर और 7 ऑलराउंडर के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Ind Vs Afg

अफगानिस्तान (IND vs AFG) दौरे पर टीम इंडिया को जो तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसमें भारतीय टीम अपने 4 विकेटकीपर का विकल्प रखेगी जहां इस दौरे पर ईशान किशन की वापसी हो सकती है जो पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ध्रुव जुड़ैल जैसे धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में मौका दिया जाएगा जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया है.

वही इस मुकाबले में भारतीय टीम हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे जैसे एक से बढ़कर एक धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है जो मिडिल ऑर्डर में भारत को मजबूती दिलाने के साथ ही एक मजबूत स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं.

IND vs AFG दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा.

Read also: IPL 2025 के बीच मुंबई में शामिल हुए श्रेयस अय्यर, आधी सैलरी में भी खेलने के लिए भरी हामी