Team India: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो टेस्ट और दो वनडे खेला जा चुका है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने कैरीबियाई टीम को 1-0 से पराजित कर दिया। वहीं एकदिवसीय श्रंखला की अगर बात करें तो अब तक खेले गए दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। इस सीरीज में यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। वहीं इनके अलावा एक और खिलाड़ी की टीम में लगभग दस साल बाद मौका दिया गया। वो खिलाड़ी हैं जयदेव उनादकट जो अपने वतन लौटते ही संन्यास की घोषणा कर देंगे। आइए जानते हैं क्यों…
वेस्टइंडीज से लौटते ही ये खिलाड़ी ले लेगा संन्यास
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में इस दफा इंडियन प्रीमियर लीग में धमाका करने वाले खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जयसवाल व ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया। यशस्वी ने अपने चयन को सही ठहराते हुए अपने डेब्यू मैच में ही शतक तो दूसरे मैच में अर्धशतक ठोके। वहीं ऋतुराज को अभी तक मौका नहीं मिल पाया। हालांकि इनके अलावा भी एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया जिसे बस पानी पिलाने के लिए ही मानों लेके आए हों।
वो खिलाड़ी हैं जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को 10 साल बाद वनडे टीम में शामिल किया गया। हालांकि उन्हें दोनों वनडे में शामिल नहीं किया गया। बार-बार नजरअंदाज किए जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 31 वर्षीय खिलाड़ी घर वापस लौटते ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट से रिटारयमेंट ले लेगा।
कुछ ऐसा रहा उनादकट का क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट टीम इंडिया (Team India) के उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से रहे जिनका करियर टीम मैनेजमेंट द्वारा बर्बाद कर दिया गया। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला और 10 साल बाद उनकी वनडे टीम में वापसी हुई। हालांकि उन्हें अंतिम-11 में जगह नहीं मिली। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उनादकट ने टीम इंडिया की तरफ से सात वनडे और दस टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने आठ विकेट लिए, जबकि टी20 में उनके नाम 14 विकेट दर्ज है।
इसके अलावा वह चार टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिनमें उन्होंने महज तीन ही विकेट चटकाए हैं। इस खिलाड़ी ने मौका न मिलने पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए टीम में जगह देने की मांग की थी। इसके बाद बता दें कि टीम इंडिया में उनकी वापसी पिछले साल ही हुई थी। हालांकि उनादकट को जितने भी मौके मिले हैं, वह उसे भुनाने में नाकाम रहे हैं। टीम में इस वक्त उनसे बेहतर कई खिलाड़ी मौजूद है। हो सकता है, वेस्टइंडीज से लौटकर वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट से संन्यास ले लें।