Team India: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आने वाले इस वर्ष में भारतीय टीम घरेलू और विदेशी मैदानों पर कई अहम मुकाबले खेलेगी। इसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ सीरीज शामिल हैं। 2026 का यह साल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच और एक्शन से भरा रहने वाला है। तो आइए जानते है टीम इंडिया का 2026 के लिए पूरा शेड्यूल
साल की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड की मेजबानी

साल 2026 की शुरुआत में ही टीम इंडिया (Team India) अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज जनवरी में खेली जाएगी, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। खबरों के मुताबिक, वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से बड़ोदा में होगा, जिसका आखिरी मुकाबला 18 जनवरी, इंदौर में खेला जायेगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी, जोकि 21 से 31 जनवरी तक खेली जाएगी। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए एक महत्वपूर्ण तैयारी मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान, MI का खिलाड़ी बना कप्तान, CSK के दो खिलाड़ियों को मौका
जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी Team India
न्यूजीलैंड के बाद जुलाई 2026 में टीम इंडिया (Team India) की भिड़त इंग्लैंड से होगी। जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लिश परिस्थितियों में यह दौरा भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, लेकिन इससे टीम को वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद मिल सकती है। भारत के इंग्लैंड टूर की शुरुआत 1 जुलाई 2026 से होगी जो 19 जुलाई तक चलेगा।
2026 में कब किसके साथ कितने मैच खेले Team India
- जनवरी 2026 – बनाम न्यूज़ीलैंड – 3 वनडे, 5 टी20 (होम)
- फरवरी-मार्च 2026 – टी20 वर्ल्ड कप (भारत/श्रीलंका)
- जून 2026 – बनाम अफगानिस्तान – 1 टेस्ट, 3 वनडे (होम)
- जुलाई 2026 – बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20 (बाहर)
- अगस्त 2026 – बनाम श्रीलंका – 2 टेस्ट (WTC 2025-27) (बाहर)
- सितंबर 2026 – बनाम अफगानिस्तान – 3 टी20 (बाहर)
- सितंबर-अक्टूबर 2026 – बनाम वेस्टइंडीज – 3 वनडे, 5 टी20 (होम)
- अक्टूबर-नवंबर 2026 – बनाम न्यूज़ीलैंड – 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20 (बाहर)
- दिसंबर 2026 – बनाम श्रीलंका – 3 वनडे, 3 टी20 (होम)
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या कप्तान, तो 4 सिंगल खिलाड़ियों को मौका
