Team India: टीम इंडिया के लिए साल 2026 बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। बीसीसीआई और आईसीसी के कैलेंडर के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) पूरे साल घरेलू और विदेशी दौरों के साथ-साथ बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेगी। खास बात यह है कि साल 2026 में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे, जिससे यह साल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए और भी खास बन जाता है। आइए जानते है साल 2026 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल…..
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा आगाज

टीम इंडिया (Team India) की नए साल की शुरुआत जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगी। इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम संयोजन और खिलाड़ियों की फॉर्म परखने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए कड़ी परीक्षा साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से बाहर हुए ये 5 बदकिस्मत भारतीय खिलाड़ी, अकेले दम पर पलट सकते थे मैच
फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज
इसके बाद फरवरी–मार्च 2026 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया (Team India) अपने ग्रुप मुकाबलों में अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान जैसी टीमों से भिड़ेगी। भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर हमेशा की तरह दुनिया भर की नजरें रहेंगी। वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैच भारत में खेले जाएंगे, जबकि कुछ मुकाबले श्रीलंका में भी आयोजित होंगे। फाइनल मैच भारत में होने की संभावना है, जिससे घरेलू फैंस को अपनी टीम को ट्रॉफी उठाते देखने का सपना पूरा हो सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया (Team India) को आराम नहीं मिलेगा। जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जा सकती है। वहीं जुलाई–अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है और युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होता है।
साल के आखिरी हिस्से में भारत के खिलाफ श्रीलंका या किसी अन्य टीम की घरेलू सीरीज भी संभावित है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 2026 में टीम इंडिया को शेड्यूल बेहद व्यस्त रहने वाला है, जिससे खिलाड़ियों पर कार्यभार बढ़ सकता है। हालांकि, यह साल नए खिलाड़ियों को मौका देने और बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकता है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2026 रोमांच, मुकाबलों और यादगार पलों से भरा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिंकू की एंट्री, सांसद गर्लफ्रेंड प्रिया सरोज ने कुछ यूं जाहिर की खुशी
