Team-India-Ka-Vyasth-Odi-Schedule

Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, इस श्रृंखला के बाद टीम इंडिया के लिए आने वाले कुछ महीने बेहद व्यस्त रहने वाले है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को लगातार 6 देशों से भिड़ना है।

ये सभी सीरीज आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। बीसीसीआई ने वनडे कैलेंडर के अनुसार एक साल में कुल 18 मैच खेलने का कार्यक्रम तय किया है। ऐसे में आइए जानते है भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल और किन टीमों से होने वाली है उनकी भिड़ंत।

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब 6 देशों से होगी भिड़त

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम लगातार व्यस्त रहेगा। कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम को अलग- अलग परिस्थितियों में 6 देशों के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,6…एडिलेड ODI में रोहित शर्मा का 52 गेंदों में धमाल, टीम इंडिया की जीत में बने किंगमेकर

Team India का पूरा शेड्यूल

1. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू सीरीज)

  • स्थान: मुंबई, पुणे, राजकोट
  •  तारीख: नवंबर 2025
  •  मैच: 3 वनडे

2. भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (घरेलू सीरीज)

  • स्थान: दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता
  •  तारीख: दिसंबर 2025
  • मैच: 3 वनडे

3. भारत बनाम श्रीलंका (अवे सीरीज)

  • स्थान: कोलंबो, कैंडी, गॉल
  •  तारीख: जनवरी 2026
  • मैच: 3 वनडे

4. भारत बनाम इंग्लैंड (घरेलू सीरीज)

  • स्थान: चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ
  •  तारीख: मार्च 2026
  •  मैच: 3 वनडे

5. भारत बनाम वेस्टइंडीज (अवे सीरीज)

  • स्थान: किंग्स्टन, पोर्ट ऑफ स्पेन, एंटीगा
  • तारीख: मई 2026
  • मैच: 3 वनडे

6. भारत बनाम बांग्लादेश (घरेलू सीरीज)

  • स्थान: रांची, नागपुर, दिल्ली
  • तारीख: जुलाई 2026
  •  मैच: 3 वनडे

टीम के लिए चुनौतीपूर्ण सफर

इस पूरे शेड्यूल में टीम इंडिया (Team India) को अलग- अलग टीमों के खिलाफ कुल 18 वनडे मैच खेलने है। इनमें से 9 मुकाबले भारत के घरेलू मैदानों पर होंगे जबकि 9 विदेशी सरजमीं पर खेले जाएंगे। ऐसे में टीम को अलग- अलग परिस्थितियों में खुद को ढालना होगा।

युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में यह वनडे चक्र बेहद अहम रहेगा, क्योंकि यही सीरीज 2027 वर्ल्ड कप की टीम तैयार करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी। कोच गंभीर और चयन समिति युवाओं और सीनियर खिलाड़ियों का संतुलन साधने की कोशिश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: पर्थ में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया और कोहली के नाम जुड़े काई निराशजनक रिकार्ड, जिनसे पीछा छुटाना होगा मुश्किल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...