KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से थोड़े समय के ब्रेक पर है। टेस्ट और वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे राहुल अब टीम इंडिया का साथ छोड़कर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे है। रिपोर्ट्स की माने तो राहुल जल्द ही एक घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। जिसकी तारीख भी सामने आ चुकी है।
इस टूर्नामेंट में खेलेंगे KL Rahul

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल ब्रेक पर है, और ऐसे में घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक केएल राहुल आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इस खबर के सामने आते ही घरेलू क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला गोल्डन चांस
सामने आई डेट
आपको बता दें, डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी रही, जो लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं के चलते घरेलू क्रिकेट से दूर थे।
50 ओवर का यह प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें कर्नाटक खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। इस बार टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में सौंपी गई है, जिनसे एक बार फिर संतुलित नेतृत्व और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
नॉकआउट मुकाबलों के लिए नहीं होंगे उपलब्ध
केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा कर्नाटक की टीम ने अपने स्क्वाड में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया है। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारतीय वनडे टीम का हिस्सा है, और ऐसे में उनका पूरा टूर्नामेंट खेल पाना थोड़ा मुश्किल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के कारण राहुल और प्रसिद्ध बीच टूर्नामेंट राज्य टीम का साथ छोड़ सकते है। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी कर्नाटक के नॉकआउट मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
🚨 Just in:
KL Rahul to Play Vijay Hazare Trophy Starting from 24th December, This Man Never Takes Rest, See you on Field Rahul ❤️😍 pic.twitter.com/HHPsvVbHU1
— Akshay (@ImKL01) December 17, 2025
यह भी पढ़ें: काव्या मारन की किस्मत चमकी! जिस खिलाड़ी पर लगाए 13 करोड़, उसने 1 रन से दिलाई जीत
