Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया को लेकर साउथ अफ्रीका कोच का विवादित बयान, कहा— ‘हम उन्हें घुटनों पर…’

Team India Ko Lekar South Africa Coach Ka Vivadit Bayan

Team India: भारत में टेस्ट मैच जीतना हमेशा से ही किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन बीते एक साल में हालात तेजी से बदल गए है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत (Team India) का उन्हीं के घर में क्लीन- स्वीप किया था। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका भी उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। कोलकाता टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम गुवाहाटी में भी जीत की स्थिति में है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड के एक विवादित बयान ने तूफान खड़ा कर दिया है।

Team India को लेकर साउथ अफ्रीका के कोच का विवादित बयान

Team India
Team India

दरअसल गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260 रन पर घोषित करते हुए टीम इंडिया (Team India) के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया। अफ्रीकी टीम दिनभर क्रीज पर डटी रही और दूसरे सत्र तक उनकी बढ़त 480 रन के पार पहुंच चुकी थी, जिसे मैच जीतने के लिए पर्याप्त माना जा रहा था। बावजूद इसके, साउथ अफ्रीका ने सभी को चौंकाते हुए आखिरी सत्र में भी बल्लेबाजी जारी रखी और फिर पारी घोषित की।

चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच शुकरी कॉनराड से इस फैसले पर सवाल किया गया, तो उनका जवाब विवादों में आ गया। कॉनराड ने कहा कि वे भारतीय टीम को “ज्यादा से ज्यादा थकाना” चाहते थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शब्द इस्तेमाल कर दिया, जिसने क्रिकेट जगत में नया बवाल खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम फाइनल, इन 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी

क्या बोले साउथ अफ्रीका के कोच

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका कोच शुकरी कॉनराड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां, “हम चाहते थे को भारतीय टीम (Team India) मैदान पर जितना हो सके उतना समय बिताए। हमारा मकसद था कि वे थककर घुटने टेंक दे और हम मैच को उनकी पहुंच से पूरी तरह बाहर कर रहे।” इस दौरान कॉनराड ने ‘Grovel’ शब्द का उपयोग किया, जिसका अर्थ होता है जमीन पर लेट जाना या रेंगना, और अब उनका यही शब्द नया विवाद खड़ा कर रहा है।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान, ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान समेत इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया जाने पूरा शेड्यूल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...