Team India: अनिल कुंबले के बाद अगर किसी भारतीय गेंदबाज ने अपनी फिरकी से मैच का रुख बदला है, तो वह नाम रविचंद्रन अश्विन का है। वैसे तो हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से धमक दिखाई है, लेकिन अश्विन की विविधता और मैच- विनिंग स्पेल ने उन्हें सबसे अलग बनाया है। अब उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) को नए ऑफ- स्पिनर की जरूरत है।
ऐसे में हरियाणा के एक युवा गेंदबाज ने अपने डेब्यू रणजी सीजन में दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। क्रिकेट जानकारों का कहना है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में अश्विन के उत्तराधिकारी बनने का प्रबल दावेदार है।
Team India को मिला अश्विन का रिप्लेसमेंट

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वह हरियाणा के 25 वर्षीय युवा गेंदबाज निखिल कश्यप है। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में हरियाणा के लिए डेब्यू करते हुए निखिल ने अपनी फिरकी से धमाल मचा दिया है। फर्स्ट क्लास डेब्यू पर पंजा खोल कर इस युवा स्पिनर ने अपनी खास प्रतिभा का संकेत दे दिया है। अब तक वह 5 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 9वे नंबर पर है।
खास बात यह है कि टॉप 20 विकेट- टेकर्स में वह इकलौते ऑफ- स्पिनर है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
5 मैच में झटके 24 विकेट
आपको बता दें, अनुभवी ऑफ- स्पिनर जयंत यादव के पुडुचेरी में जाने के बाद निखिल कश्यप को हरियाणा की ओर से इस सीजन डेब्यू करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया। रेलवे के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने 6 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद वह शानदार लय में नजर आए।
त्रिपुरा और गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 7-7 विकेट झटके, मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में निखिल अब तक 5 मैचों में 24 विकेट ले चुके है, जिसमें एक पांच विकेट हॉल और एक चार विकेट हॉल भी शामिल है। निखिल के इस दमदार प्रदर्शन को देख ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
अश्विन को मानते है अपना आइडल
आपको बता दें, 25 वर्षीय युवा स्पिनर निखिल कश्यप आर अश्विन को अपना आइडल मानते है, उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे अश्विन के वीडियो देखने में घंटों बिताते है और उन्हें जादूगर कहते है। निकली का मानना है कि एक अच्छा स्पिनर किसी भी पिच में विकेट ले सकता है, और यही बात अश्विन को महान बनाती है। उन्होंने अश्विन से मिलने की इच्छा भी जताई है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…… RCB का 49 रन वाला बदनाम रिकॉर्ड टूटा, जिम्बाब्वे सिर्फ 35 रन पर OUT, क्रिकेट वर्ल्ड में बना मजाक
