Team India: इस वक्त देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) बेहद ही शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है जहां सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को 4 विकेट से हराकर भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कने बढ़ चुकी है.
Team India: चोटिल हुआ यह खिलाड़ी
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है जिन्होंने कंगारूओं के खिलाफ एक के बाद एक छक्के लगाकर उन्हें सदमे में डाल दिया. लेकिन जब हार्दिक बड़े शॉट खेलते हुए विकटों के बीच दौड़ लगा रहे थे तो वह चोटिल हो गए. दरअसल हार्दिक सिंगल लेना चाहते थे तभी केएल राहुल ने उन्हें मना कर दिया. ऐसे में वापस दौड़ने के दौरान उनकी एडी मुड़ गई और वह चोटिल हो गई जिसके बाद हार्दिक को लंगड़ाते हुए देखा गया.
फाइनल से हो सकते हैं बाहर
विराट कोहली ने जो 84 रनों की तूफानी पारी खेली, इसमें टीम के सभी खिलाड़ियों का सहयोग नजर आया लेकिन हार्दिक पांड्या जब आए तो उन्होंने मात्र 24 गेंद पर 28 रन बनाएं जिस दौरान उन्होंने एक चौके और तीन छक्के लगाए. भले ही उनकी पारी छोटी थी लेकिन इसी के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैक फुट पर लाकर धकेल दिया है और यहीं पर टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले को जीत लिया. हालांकि अगर हार्दिक की चोट ज्यादा गंभीर होती है तो उन्हें फाइनल मुकाबले से बाहर भी होना पड़ सकता है जो भारत के लिए जोरदार झटका होगा.
फाइनल में पहुंचा भारत
4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने चार विकेट से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मुकाबले में देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टिव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली.
वहीं विराट कोहली भारत की तरफ से ढाल बनकर खड़े रहे जिन्होंने 84 रन बनाए. गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.