Team India May Be Out Of World Test Championship Due To Rain
Team India

Team India: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दो सस्करणों के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। मगर 2021 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ, जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। डब्ल्यूटीसी के वर्तमान चक्र में भी भारतीय टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है और उनका लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचना तय नजर आ रहा था। मगर इसी बीच रोहित एंड कम्पनी के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गयी है।

बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

Ind Vs Ban Kanpur Test
Ind Vs Ban Kanpur Test

भारत इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने 280 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे मैच में भी उनसे बड़ी जीत की उम्मीद थी। मगर कानपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में बारिश ने काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पहले दिन केवल 35 ओवर का मैच हुआ, जबकि दूसरे दिन भी खेल शुरू होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में अगर यह मैच ड्रॉ हुआ तो टीम इंडिया (Team India ) को डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में कुछ अंकों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन

फ़िलहाल टॉप पर है भारत

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंक तालिका में सबसे ऊपर है। उन्होंने अब तक खेले 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि केवल 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा। ऐसे में भारत का अंक प्रतिशत सबसे अधिक 71.67 है।

मगर रोहित एंड कम्पनी को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की मुश्किल टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारत के लिए एक – एक अंक इस समय बेहद महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलिया में होगी सबसे बड़ी चुनौती

Team India
Team India

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेलनी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए उन्हें कंगारुओं के देश जाना है। टीम इंडिया (Team India ) ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार उनके ही घर में टेस्ट सीरीज हराई है और वे इस बार जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी, लेकिन यह उनके लिए आसान काम नहीं रहने वाला। अगर भारत को इस श्रृंखला में 3 या उससे अधिक मैचों में हार मिलती है, तो उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का अभियान प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग

"