Team India: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे
जिसके बाद क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए कि आखिर अचानक ऐसा क्या होगा कि सभी खिलाड़ी के हाथों पर काली पट्टी बंधी नजर आ रही है तो आपको बता दे कि सभी भारतीय खिलाड़ियों ने एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देने के लिए इस तरह का कदम उठाया है.
इस वजह से Team India ने मनाया शोक
भारतीय क्रिकेट जगत के महान स्पिनर पद्माकर शिवलकर ने अपनी उम्र संबंधी समस्या के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया जिन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरे.
इस महान खिलाड़ी के चले जाने के बाद मुंबई क्रिकेट ने एक सच्चे दिग्गज को खो दिया है, जिनका खेल में योगदान बेहतरीन स्पिनरों में से एक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. मुंबई क्रिकेट पर उनका समर्पण, कौशल और प्रभाव अद्वितीय है
फर्स्ट क्लास मैच में 589 विकेट लिए
भारतीय क्रिकेट जगत (Team India) के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाने वाले पद्माकर शिवलकर ने कुल 124 फर्स्ट क्लास मैच में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने 589 विकेट लिए. 22 साल की उम्र में ही पद्माकर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और 48 साल तक उन्होंने खेलना जारी रखा, जहां उन्होंने 11 बार 10 विकेट लेने का काम किया और कुल उन्होंने 361 विकेट लिए. काफी लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे जिस कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. बीसीसीआई ने 2017 में पद्माकर को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा.
सेमी फाइनल से पहले भावुक हुई टीम इंडिया
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जिससे पहले इस दिग्गज के इस तरह अचानक चले जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी (Team India) काफी ज्यादा भावुक नजर आए. देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है क्योंकि फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के बीच जंग होगी. भारत के पास 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का शानदार मौका है.
Read Also: W,W,W,W,W..’ इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन, 15 रन पर ऑल आउट, 7 बल्लेबाजों ने नहीं खोला खाता