Team-India-New-Virat-Kohli-Created-Chaos-On-The-Field

Team India: रणजी ट्रॉफी में इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है वह अब नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं. यह खिलाड़ी जब क्रिज पर रहकर बल्लेबाजी करते हैं तो इनके आगे हर गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह विफल हो जाता है.

आज हम 21 वर्षीय एक ऐसे बल्लेबाज की बात करने जा रहे हैं जिसने रणजी ट्रॉफी में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है जिसकी तुलना अब टीम इंडिया (Team India) विराट कोहली से की जा रही है और भविष्य में वह उनकी जगह भी ले सकता है. अब विराट से जिस खिलाड़ी की तुलना हो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कैसा खेलता होगा.

Team India: मैदान पर बल्ले से मचाया कोहरम

Team India

इस वक्त घरेलू क्रिकेट में जो सितारा अपने बल्ले की चमक बिखेर रहा है. वह कोई और नहीं दानिश मालेवाड़ है जिन्होंने रणजी में केरल के खिलाफ खेलने के दौरान अपनी टीम की पारी को संभाला और शतक लगाकर क्रिकेट जगत में एक अलग ही चर्चा शुरू कर दी, जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेली.

जब 24 रन पर विदर्भ की टीम को तीन झटके लग गए थे तब दानिश ने आकर करुण नायर के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की जिन्होंने 168 गेंद पर शतक लगाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज दानिश और करुण नायर के बीच 200 रनों की से ज्यादा की साझेदारी देखने को मिली. आपको बता दे कि मालेवाड़ ने मौजूदा सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया. यह विदर्भ के लिए उनका पहला सीजन है.

विराट की तरह करते हैं आक्रामक बल्लेबाजी

Team India

पिछले ही साल दानिश ने विदर्भ के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था जिनकी बल्लेबाजी बिल्कुल टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की तरह आक्रामक नजर आती है, जो बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर खूब चौके छक्के लगाते हैं और गेंदबाजों की धज्जिया उड़ा देते हैं.

आपको बता दे कि दानिश मालेवार ने इससे पहले गुजरात के खिलाफ अपना पहला रणजी शतक लगाया था और इस बार क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 75 और सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 79 रन बनाए. जिस तरह से दानिश प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने इस बात को साफ रूप से साबित कर दिया है कि वह बड़े मंच पर रन बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6….. 59 छक्के-129 चौके, भारतीय बल्लेबाज ने दिखाई विनाशकारी बल्लेबाज, 309 की स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 1009 रन