Team India

Team India: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की हार से भारतीय प्रशंसक काफी निराश है। इससे पहले जब भारत ने पर्थ में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, तो ऐसा लग रहा था कि रोहित एंड कंपनी आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी, लेकिन अब यह सफर आसान नहीं होने वाला है। टीम इंडिया (Team India) एडिलेड टेस्ट में हार का सामना कर चुकी है। इसके बाद अब तीसरे टेस्ट में टीम को जीतना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो WTC फाइनल में जगह बनाने की राह मुश्किल हो जाएगी।

एडिलेड में हार के बाद गाबा में भी गहराया संकट

Team India

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पर्थ में पहला टेस्ट भारत ने जीता था, जबकि एडिलेड में दूसरा टेस्ट मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जी.। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत शनिवार 14 दिसंबर से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें बढ़त हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी। अगर भारत को सीधे WTC फाइनल में प्रवेश करना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज को 4-1 या 3-1 के अंतर से जीतना होगा।

गाबा टेस्ट में पांचों दिन बारिश होने के संकेत

Team India

इस बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जाने वाले इस टेस्ट में मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अगर तीसरा टेस्ट बारिश की वजह से धुल जाता है तो भारत (Team India) की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है। दोनों टीमों को शनिवार 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भिड़ना है। भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरे टेस्ट के लिए अपने प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ मौसम पर भी नज़र रख रही हैं। वे मौसम के हिसाब से अपनी अंतिम ग्यारह का चयन करेंगे।

WTC फाइनल में जगह बनाना होगा मुश्किल

Team India

तेज गेंदबाजों इस पिच पर विशेष सहायता मिलने वाली है। विकेटों पर अतिरिक्त उछाल मिलने की उम्मीद है। दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इन परिस्थितियों में बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सभी पांच दिनों में बारिश की संभावना है। अगर यह टेस्ट बारिश की वजह से धुल जाता है तो भारतीय टीम (Team India) के लिए WTC फाइनल की राह और मुश्किल होने वाली है।

यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी को देख सूखा कपूर खानदान की बेटी का गला, तुतलाता देख खुद पीएम को बोलना पड़ा ‘CUT’, सामने आया VIDEO