Team India Player Accused Of Fixing
Team India

Team India: भारतीय खिलाड़ियों को आज पैसे की कोई कमी नहीं है। बीसीसीआई मैच फीस के अलावा सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए भी प्लेयर्स को मोटा पैसा देता है। इसके अलावा आईपीएल, ब्रांड कोलब्रेशन और प्रमोशन से होने वाली कमाई अलग है। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो लालच के चक्कर में अपना करियर दांव पर लगा देते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मैच फिक्सिंग के कारण आजीवन बैन झेलना पड़ा।

इस खिलाड़ी पर लगा आजीवन बैन

Team India Odi
Team India Odi

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1984 से साल 2000 तक भारत के लिए 16 वर्षों तक क्रिकेट खेला। उनका यह करियर और अधिक लम्बा हो सकता था, लेकिन साल 2000 में बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग का आरोप था और बोर्ड ने इसपर बिना गहन जाँच पड़ताल किये कड़ा एक्शन ले लिया। इससे अजहरुद्दीन के साथ – साथ भारतीय क्रिकट की छवि को भी बड़ा धक्का लगा।

यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म को नहीं मानती हैं करीना कपूर खान, शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर, बच्चों को भी…….

कोर्ट ने बताया बेकसूर

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin

बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कोर्ट में अर्जी डाली और लम्बी क़ानूनी लड़ाई लड़ी। आखिर में उन्हें सफलता मिली और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने 12 साल के बाद प्रतिबंध को गैरकानूनी बताकर इस बैन को हटा दिया। इसके बाद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। मगर यहां भी उनके ऊपर घोटाले के आरोप लगे।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin

61 साल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1989 से 1999 तक 10 वर्षों तक टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की। वे सबसे लम्बे समय तक भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 334 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 36.92 की एवरेज से 9378 रन बनाए। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 शतक और 58 अर्धशतक जड़े।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम से किया गया बाहर, इस स्टार खिलाड़ी को मिली जगह

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...