भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में इस वक्त इतना ज्यादा कंपटीशन चल रहा है की घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार बल्लेबाज चाह कर भी टीम में मौका नहीं बना पा रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिनका करियर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बुरी तरह से बर्बाद कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जून महीने से जो टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसमें भी इस खिलाड़ी को मौका मिलने वाला नहीं है क्योंकि मैनेजमेंट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
Team India: 6 मैच में ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर
सरफराज खान एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके अंदर बड़ी-बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को केवल 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें इन्होंने 371 रन बनाए हैं. इसमें सरफराज के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. उनका सबसे अधिक स्कोर 150 रन रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सरफराज खान को स्क्वाड का हिस्सा जरूर बनाया गया था लेकिन उन्हें पांच में से एक मैच की भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
जून में टीम इंडिया टीम (Team India) इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां इसे मेजबानों के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. पहले उम्मीद थी कि इसमें सरफराज खान को मौका मिलेगा लेकिन अब इसके लिए कहीं ना कहीं टीम इंडिया का स्क्वाड फाइनल हो चुका है. लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद भी सरफराज को टीम में नहीं मौका नहीं मिलने के कारण काफी बार सोशल मीडिया पर आलोचना हुई. ऐसा लग रहा है कि तीनों ही फॉर्मेट में बीसीसीआई ने अपने नियमित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जिन्हें बार-बार मौके मिल रहे हैं जिस कारण सरफराज जैसे खिलाड़ी को हर बार नजरअंदाज कर दिया जाता है.
ऐसा रहा प्रदर्शन
27 वर्षीय सरफराज खान के अगर फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो उन्होंने 50 मैचों की 74 पारियों में 4183 रन बनाएं जिसमें 14 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद सरफराज ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू जरूर किया लेकिन उन्हें निरंतर टीम में मौके नहीं मिले. कई बार महत्वपूर्ण खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण भी उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में मौके मिलते हैं. वह कभी भी टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं है.
Read Also: 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर जिस खिलाड़ी की इज्जत का बनाया कोरमा, उसने ही IPL 2025 में मचाया असली तहलका