Team-India-Player-Injured-During-Practice-Before-Big-Event

Team India : साल 2024 में खेल जगत से जुड़े कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। भारतीय टीम जनवरी मीन एक बड़े ईवेंट में भाग लेना है लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। जो फैंस को चिंतित कर रही है,खबर के अनुसार भारतीय टीम की खिलाड़ी को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई। अब चोट के कारण वह खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गई है, वह होने वाले बड़े टूर्नामेंट से अब पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

Team India के खिलाड़ी को लगी चोट

Team India
Team India

इस साल जुलाई और अगस्त महीने में पेरिस ओलंपिक 2024 (Olympic 2024) का आयोजन किया जाएगा।टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम अभी तक पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाइ नहीं किया है। इसके लिए टीम 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच खेले जाने वाले ओलंपिक क्वालिफायर्स में भाग लेने वाली है। टीम इंडिया (Team India) को इस ईवेंट से पहले बड़ा झटका लगा है,टीम की अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया (Vandana Katariya) चोटिल होने के चलते ओलंपिक क्वालिफायर्स से बाहर हो गई है।

वंदना कटारिया भारतीय महिला हॉकी टीम की  उपकप्तान थी,उनके बाहर होने के बाद यह जिम्मेदारी अब निक्की प्रधान को दी गई है। जबकि भारतीय टीम (Team India) के कोच यानेक शॉपमैन के अनुसार वंदना कटारिया के अनुभव की कमी खलेगी लेकिन अब उनकी जिम्मेदारी बलजीट कौर निभाएगी।

यह भी पढ़े,,“बेटा तुमसे ना हो पाएगा”, ऑस्ट्रेलिया में बाबर आजम ने 6 पारियों में बनाये 126 रन, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

इन टीमों से होगी भारतीय टीम की भिड़ंत

Team India
Team India

ओलिंपिक क्‍वालिफायर (FIH Hockey Olympic Qualifiers) में पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।  गोलकीपर सविता पुनिया (Savita Punia) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) को ओलिंपिक क्‍वालिफायर मीन 13 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका,14 जनवरी को मजबूत न्यूज़ीलैंड तथा 16 जनवरी को इटली के विरुद्ध मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम इन्ही टीमों के साथ पूल बी में है जबकि जर्मनी,जापान,चिली और चेक गणराज्य  को पूल ए में रखा गया है। ओलिंपिक क्‍वालिफायर का नॉकआउट मुकाबले 18 जनवरी और 19 जनवरी को खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े,,विराट कोहली ने फिर जीता करोड़ों भारतवासियों का दिल, आखिरी मैच खेलने वाले डीन एल्गर को दिया खास तोहफा, इस खूबसूरत पल का VIDEO हुआ वायरल

"