Team India Player Is Taking Lakhs Of Rupees From The Government Using Mnrega Wage Card
Team India player is taking lakhs of rupees from the government using MNREGA wage card

Team India: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से मनरेगा मजदूरी कार्ड में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के एक जाने माने क्रिकेटर के परिवार का नाम शामिल है. इस नाम के उजागर होने के बाद हलचल तेज हो चुकी है और अब उत्तर प्रदेश में मनरेगा मजदूरी कार्ड को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं, जहां लाखों करोड़ों रुपए मिलने के बावजूद भी इस क्रिकेटर का परिवार गरीबों का हक छीनने में लगा हुआ है.

दरअसल सामाजिक कल्याण योजना मनरेगा का उद्देश्य काम करने के अधिकार की गारंटी देना है लेकिन इस वक्त इसमें बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है. जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन तक ये योजना सही तरह से नहीं पहुंच पा रही है और सक्षम लोग इसका भरपूर रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं.

मनरेगा कार्ड से पैसे ले रहा Team India का खिलाड़ी

Team India

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ हैं जो घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद कैफ एक तेज गेंदबाज है और बंगाल की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं लेकिन इस वक्त मोहम्मद शमी के परिवार वालों पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

दरअसल मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास गुले आयशा ग्राम प्रधान है जिन्होंने अपनी बहू शबीना और बेटे गजनबी को एक फ्लैट भी दिया है जहां दोनों रहते हैं. साथ ही साथ गजनबी ने साल 2021 से 2024 तक करीब 300 दिन मजदूरी की है जिसके बदले 66000 अकाउंट में आए हैं.

गरीबों का छीन रहा हक

Team India

ग्राम प्रधान ने अपने बहू- बेटे और रिश्तेदार समेत तमाम लोगों के मनरेगा कार्ड बनवाए हैं. एमबीबीएस पढ़ने वाले एक बेटे के खाते में भी पैसा आता है और सैकड़ो खातों में फर्जी तरह से पैसा भेज कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. दरअसल उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जोया ब्लाक के गांव पलोला में मनरेगा मजदूरी के लिए 657 जॉब कार्ड बने हैं जिसमें से 150 ही सक्रिय है.

इसमें 477 नंबर पर शमी की बहन शबीना का नाम है. मौजूदा समय में मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिन्हें हाल ही में चैंपियन ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए देखा गया.

Read Also: करुण नायर की टीम इंडिया में एंट्री! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस