Team India Player Roosh Kalaria Retired From All Three Formats

भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां वे तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग 3 सीरीज खेलने वाली है। जिसमें से टेस्ट सीरीज का अंत कल हो गया। भारत ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया, लेकिन इसके तुरंत बाद ही एक बुरी खबर टीम इंडिया (Team India) के फैंस के लिए आई है। वहीं इस सीरीज में सिलेक्ट नहीं होने वाले एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने संयास ले लिया है। इसका कारण यही बताया जा रहा है कि उनको इस सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके चलते उन्होंने आईसीसी के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

टीम इंडिया के इस प्लेयर ने संन्यास का किया ऐलान

Roosh Kalaria
Roosh Kalaria

भारतीय टीम (Team India) इस समय विश्व क्रिकेट में अपना परचम लहरा रही है और टीम के पास अनेकों मजबूत और तगड़े क्रिकेटर्स मौजूद है। जिसके कारण बीसीसीआई द्वारा कुछ चुनिंदा लोगों को ही सीरीज में खेलने का मौका दिया जाता है, इस वजह से ही कई अन्य प्रतिभाशाली क्रिकेटर पीछे रह जाते हैं। ऐसे ही एक कमाल के प्लेयर ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी का नाम रोश कलारिया (Roosh Kalaria) है और यह गुजरात के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

आपको बताते चलें कि गुजरात के स्टार गेंदबाज रोश कलारिया (Roosh Kalaria) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। रोश कलारिया ने शनिवार (22 जुलाई 2023) को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से संन्यास का ऐलान किया था। रोश कलारिया ने फैंस और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए आभार भी प्रकट किया। बता दें कि रोश कलारिया वर्ष 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा थे।

इस अंदाज में किया संन्यास का ऐलान

Roosh Kalaria
Roosh Kalaria

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज रोश कलारिया (Roosh Kalaria) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट लिखकर अपने संन्यास का ऐलान किया है। इस नोट में उन्होंने अपने तमाम फैन्स और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए खुद के क्रिकेट सफर के बारे में कुछ बातें कही हैं। आपको अवगत करवाते चलें कि टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी रोश कलारिया को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि शानदार करियर के लिए आपको बधाई, भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ मेरे दोस्त।

 

इसे भी पढ़ें:- देवधर ट्रॉफी 2023 में रिंकू सिंह ने उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़ा अर्धशतक, अब इस टूर्नामेंट में मिली जगह 

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन होने जा रहा IPL 2024 का ऑक्शन, खिलाड़ियों पर खूब बरसेगा पैसा