Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी की पारी तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें इस दिग्गज खिलाड़ी ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 233 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धूल चटा दी है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी विस्तार से….
कौन है ये खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ है। भारत के महान बल्लेबाज का कंगारुओं के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है , जो अपने दौर की सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक है। उनका प्रदर्शन, खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में, खास तौर पर यादगार है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ कई यादगार पारियाँ खेली हैं। 1999 में द्रविड़ का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब रहा था, जिसमें एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में उनका उच्चतम स्कोर 35 रन था।
जड़ दिया था दोहरा शतक
2003 में सीरीज के दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी पोंटिंग ने 242 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाए। जब भारत 85/4 पर था, तब टीम इंडिया (Team India) se वीवीएस लक्ष्मण क्रीज पर द्रविड़ के साथ शामिल होने के लिए आए। और साथ में ने पांचवें विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी करके ईडन गार्डन्स में अपनी पुरानी साझेदारी को दोहराया।
द्रविड़ ने तीसरे दिन 223 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और लक्ष्मण (148) के आउट होने के बाद भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चौथे दिन 386 गेंदों पर अपना चौथा टेस्ट दोहरा शतक पूरा किया।
खेली 233 रन की शानदार पारी
टीम इंडिया (Team India) के द्रविड़ ने अपनी 233 रन की पारी में 23 चौके और एक छक्का लगाया और वह भारत का आखिरी विकेट था, जिसने पहली पारी में 523 रन बनाए थे। द्रविड़ ने पहली पारी में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में भी नाबाद 72 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने 230 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच 4 विकेट से जीत लिया और पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। एडिलेड टेस्ट में द्रविड़ का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित पारियों में से एक है।
जय शाह के लगातार नज़रअंदाज़ करने पर पृथ्वी शॉ ने छोड़ा भारत! अब इस विदेशी मुल्क से खेलेंगे क्रिकेट