Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। उन्होंने मेजबानों को पहले टेस्ट में एकतरफा अंदाज में धूल चटाई थी। मगर इसके बाद से ही निरंतर टीम का प्रदर्शन गिरता चला गया और अब वे श्रृंखला में 2 – 1 से पीछे चल रहे हैं। इस खराब प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। उसका नाम 450 करोड़ रुपये के घोटाले में सामने आया है और पुलिस ने उसे पेशी का समन भेजा है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
घोटाले में फंसा यह खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए लगातार बुरी खबर सामने आ रही हैं। पहले उन्हें मेलबर्न टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया और अब उनका नाम 450 करोड़ रुपये के घोटाले में सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन के अलावा आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के अन्य खिलाड़ी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा का नाम भी इस स्कैम में सामने आता है। इस मामले में गुजरात क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने सभी खिलाड़ियों को समन भी भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20
खिलाड़ियों ने इन्वेस्ट किया था पैसा
दरअसल, गुजरात की एक कम्पनी BZ ग्रुप ने अपने इन्वेस्टर्स से बैंक से अधिक इंटरेस्ट रेट देने का वादा किया था। ऐसे में शुभमन गिल समेत कई क्रिकेटर ने भी अपना पैसा इस कम्पनी में लगाया। इसी मामले की सच्चाई जानने के लिए खिलाड़ियों को समन भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिल ने 1.95 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है, जबकि शेष खिलाड़ियों ने छोटी रकम लगाई है।
गिरफ्तार हुआ एक शख्स
गुजरात पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी भी कर ली है। उन्होंने पिछले महीने ही इस स्कैम से जुड़े भूपेंदर सिंह झाला को महसाना जिले से अरेस्ट किया। भूपेंदर ने खुलासा करते हुए बताया कि शुभमन गिल समेत शेष खिलाड़ी उनकी साजिश का हिस्सा नहीं हैं और क्रिकेटर्स को भी इन्वेस्टमेंट का इंटरेस्ट नहीं दिया गया है। हालांकि, पुलिस अभी मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
दूसरी तरफ शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुई है। ऐसे में अगर उन्हें सिडनी टेस्ट में मौका मिलता है, तो फैंस को उनके बल्ले से बड़ी इनिंग का इन्तजार रहेगा।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल